HomeIPL 2024IPL 2024: चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच का टॉस कौन जीता? देखें दोनों...

IPL 2024: चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच का टॉस कौन जीता? देखें दोनों टीम की प्लेइंग XI

आईपीएल के 18वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ने को तैयार हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 19 में से चेन्नई ने 14 मैच जीते। बाकी के 5 मैच हैदराबाद ने अपने नाम किया।

- Advertisement -

हालांकि होम ग्राउंड में चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर हो जाता है। इस मैदान पर दोनों टीमें 4 बार एक दूसरे से भिड़ीं हैं। जहां दोनों ने दो-दो मैच जीते। इस सीजन की बात करें तो पहले दो मैच जीतने के बाद चेन्नई को पिछले मैच में दिल्ली ने 20 रन से हराया था। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद भी अपना पिछला मैच हारी है। उनको गुजरात के विरुद्ध 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचीन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षना

- Advertisement -

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, एडेन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, वॉशिंग्टन सुंदर, पैट कमिन्स (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर