Search
Close this search box.

IPL 2024 RCB vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर, जानिए कौन किस पर भारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

आईपीएल 2024 का 10वां मैच आज यानि शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी दो में से एक मैच जीतकर आ रही है। वहीं कोलकाता ने भी पिछले मैच में बाजी मारी थी। ऐसे में आज के मैच में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है।

RCB vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड

बेंगलुरु और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक 32 मैच हुए हैं। 32 में से 14 मैच आरसीबी ने जीते। बाकी के 18 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की। बेंगलुरु का सक्सेस रेट 43.75 रहा है। तो वहीं कोलकाता ने 56.25 फीसदी मैच जीते। इन आंकड़ों से साफ है कि कोलकाता की टीम बेंगलुरु पर भारी रही है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु और कोलकाता 18 बार आमने-सामने हुए हैं। 18 में 11 बार कोलकाता ने बाजी मारी। जबकि 4 मैचों में आरसीबी को जीत मिली। यानि होम ग्राउंड पर भी कोलकाता का पलड़ा बेंगलुरु से काफी ज्यादा भारी है। इस संस्करण में अब तक सारे मैच घरेलू टीम ने जीते हैं। आज के मैच में ये सिलसिला टूटता है या नहीं देखने वाली बात होगी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें