IPL 2024 RCB vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर, जानिए कौन किस पर भारी

Manoj Kumar

March 29, 2024

आईपीएल 2024 का 10वां मैच आज यानि शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी दो में से एक मैच जीतकर आ रही है। वहीं कोलकाता ने भी पिछले मैच में बाजी मारी थी। ऐसे में आज के मैच में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है।

RCB vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड

बेंगलुरु और कोलकाता के बीच आईपीएल में अब तक 32 मैच हुए हैं। 32 में से 14 मैच आरसीबी ने जीते। बाकी के 18 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की। बेंगलुरु का सक्सेस रेट 43.75 रहा है। तो वहीं कोलकाता ने 56.25 फीसदी मैच जीते। इन आंकड़ों से साफ है कि कोलकाता की टीम बेंगलुरु पर भारी रही है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु और कोलकाता 18 बार आमने-सामने हुए हैं। 18 में 11 बार कोलकाता ने बाजी मारी। जबकि 4 मैचों में आरसीबी को जीत मिली। यानि होम ग्राउंड पर भी कोलकाता का पलड़ा बेंगलुरु से काफी ज्यादा भारी है। इस संस्करण में अब तक सारे मैच घरेलू टीम ने जीते हैं। आज के मैच में ये सिलसिला टूटता है या नहीं देखने वाली बात होगी।

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।