Search
Close this search box.

RR vs RCB Eliminator: आज एलिमिनेटर बारिश में रद्द हुए तो इस टीम को माना जाएगा विजेता

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 RR vs RCB Eliminator: आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगे। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की मेजबानी में शाम सात बजकर तीस मिनट पर शुरु होगा। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पहला क्वालिफायर जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं। वहीं हारने के बाद हैदराबाद की टीम ने क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया।

आज एलिमिनेटर जीतने वाली टीम SRH के साथ 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा क्वालिफायर खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। हार-जीत के अलावा एक स्थिति और बनती है। क्या होगा अगर एलिमिनेटर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाए। तब किस टीम को क्वालिफायर-2 में जगह मिलेगी, आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें | आईपीएल 2024 पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप-3 में पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, जानिए ऑरेंज कैप का हाल

RR vs RCB एलिमिनेटर रद्द हुआ तो?

राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आज होने वाले मैच में अगर बारिश खलल डालती है, तब कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच खेलने का प्रयास किया जाएगा। अगर पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं हो पाता है और मैच रद्द कर दिया जाता है। तब विजेता का निर्णय लीग राउंड के पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया जाएगा।

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. कोलकाता (Q)1493220+1.428
2. हैदराबाद (Q)1485117+0.414
3. राजस्थान (Q)1485117+0.273
4. बेंगलुरु (Q)1477014+0.459
5. चेन्नई1477014+0.392
6 . दिल्ली1477014-0.377
7. लखनऊ1477014-0.667
8. गुजरात1457212-1.063
9. पंजाब1459010-0.353
10. मुंबई1441008-0.318

अपने 14 मैच खत्म करने के बाद पॉइंट्स टेबल में जो भी टीम ऊपर होगी उसे एलिमिनेटर मैच का विजेता माना जाएगा। RR और RCB के मामले में राजस्थान तीसरे और बेंगलुरु चौथे नंबर पर रहा था। चूंकि अंकतालिका में राजस्थान की टीम बेंगलुरु से ऊपर है, तब बारिश होने की सूरत में राजस्थान रॉयल्स को एलिमिनेटर का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस स्थिति में आरसीबी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और 24 मई को क्वालिफायर-2 में SRH और RR के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें