Search
Close this search box.

IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के नंबर 1 बल्लेबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Virat Kohli 12000 runs in T20s: IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेपॉक में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पारी की शुरुआत की। अपनी पारी के दौरान छठवां रन बनाते ही विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए।

विराट कोहली ने 12000 टी20 रन पूरे किए

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिए हैं। 377 मैचों की 360 पारियों में 41.23 की औसत से विराट ने 12 हजार रनों की उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने 8 शतक 91 अर्धशतक लगाए। विराट 12000 रन बनाने वाले दुनिया के ओवरऑल छठवें खिलाड़ी हैं। जबकि वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले भारत के पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं।

टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट में 12000 रनों का आंकड़ा छूने का कारनामा विराट कोहली समेत केवल 6 खिलाड़ी ही कर पाए हैं। सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल विराजमान हैं। 463 मैचों में गेल ने 14562 रन बनाए। इसके बाद 13360 रन बनाने वाले पाकिस्तान के शोएब मलिक मौजूद हैं। कैरेबियाई खिलाड़ी किरोन पोलार्ड 12900 रन बना चुके हैं। इनके अलावा इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (12319) और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (12065) भी 12 हजार रन पूरे कर चुके हैं।

बल्लेबाजमैचपारीऔसतसौ/पचासहाई स्कोररन
क्रिस गेल46345536.2222/88175*14562
शोएब मलिक54250336.400/8395*13360
किरोन पोलार्ड66058631.461/5910412900
एलेक्स हेल्स44944629.686/78119*12319
डेविड वॉर्नर37036937.128/101135*12065
विराट कोहली37736041.238/91122*12000

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें