Search
Close this search box.

IPL 2024: CSK vs RCB मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, कोहली ने बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे किए। वो ऐसा करने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठवें खिलाड़ी बने। अब कोहली के खाते में 12015 रन हो गए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 1000 रन पूरे कर लिए। शिखर धवन के बाद कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

ये दूसरा मौका है जब कोहली ने आईपीएल में एक टीम के खिलाफ 1000 प्लस रन बनाए। वो दो बार ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके पहले कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के एक हजार रन अपने नाम किए थे।

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। 227 मैचों की 174 पारियों में जडेजा ने इस कारनामे को किया।

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 29 देकर 4 विकेट लिए। इसके पहले उनका बेस्ट 3/16 था।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें