Search
Close this search box.

IPL 2024: युजवेन्द्र चहल से छिन गई पर्पल कैप, इस खिलाड़ी ने किया कैप पर कब्जा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

IPL 2024 Purple Cap List Updated: राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिन युजवेन्द्र चहल से आईपीएल 2024 की पर्पल कैप छिन गई है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे 22वें मुकाबले में चहल को इस कैप से हाथ धोना पड़ा। पर्पल कैप अब चेन्नई के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के सिर सज गई है।

मुस्तफिजुर रहमान ने हासिल की आईपीएल 2024 पर्पल कैप

चेन्नई के फास्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरा विकेट लेते ही वे इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 4 मैचों में रहमान ने 9 विकेट अपने नाम किए। 29 रन पर 4 विकेट उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े रहे हैं, जो आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में बने थे।

रहमान के पहले पायदान पर पहुंचने के साथ युजवेन्द्र चहल दूसरे स्थान पर फिसल गए हैं। बता दें कि चहल चार मैच में 8 विकेट चटकाए थे। इसके बाद दिल्ली के खलील अहमद, गुजरात के मोहित शर्मा और मुंबई के गेराल्ड कट्जी ने 7-7 सफलताएं अपने नाम की।

खिलाड़ीमैचऔसतविकेट
1. मुस्तफिजुर रहमान414.229
2. युजवेन्द्र चहल411.128
3. खलील अहमद524.287
4. मोहित शर्मा523.577
5. गेराल्ड कट्जी422.007

मैच की बात करे तो चेन्नई के गेंदबाजों ने कोलकाता को 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 के स्कोर पर रोक दिया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। इसके अलावा सुनील नारायण ने 27 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा और तुषार पांडे ने तीन-तीन विकेट झटके। दो विकेट रहमान और एक विकेट महीश तीक्षणा ने लिया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें