Search
Close this search box.

कल से IPL 2023 का आगाज, जानिए किसके पास है ऑलटाइम ऑरेंज और पर्पल कैप

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
कल से IPL 2023 का आगाज, जानिए किसके पास है ऑलटाइम ऑरेंज और पर्पल कैप
कल से IPL 2023 का आगाज, जानिए किसके पास है ऑलटाइम ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस महाकुंभ की शुरुआत गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम में करेंगे। मैच शुरू हो उसके पहले आइए जान लेते हैं आईपीएल की ऑलटाइम ऑरेंज और पर्पल कैप किस खिलाड़ी के सिर सजी है।

आईपीएल ऑलटाइम ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यानि ऑलटाइम ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के पास सुरक्षित है। विराट 223 मैचों की 215 पारियों में 36.20 की औसत से 6624 रन बना चुके हैं। इन 215 इनिंग में रनमशीन के बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक निकले। 113 रनों की पारी कोहली की आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

विराट कोहली- 6624

शिखर धवन- 6244

डेविड धवन- 5881

रोहित शर्मा- 5879

सुरेश रैना- 5528

ऑलटाइम पर्पल कैप पर ड्वेन ब्रावो का कब्जा

कल से IPL 2023 का आगाज, जानिए किसके पास है ऑलटाइम ऑरेंज और पर्पल कैप
कल से IPL 2023 का आगाज, जानिए किसके पास है ऑलटाइम ऑरेंज और पर्पल कैप

ऑलटाइम पर्पल कैप पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का कब्जा है। ब्रावो ने 161 मैचों की 158 पारियों में 23.82 की औसत से 183 विकेट झटके हैं। 22 रन के बदले 4 विकेट उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इतना ही नहीं उन्होंने दो बार एक पारी में 4 विकेट लेने का कमाल भी किया है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

ड्वेन ब्रावो- 183

लसिथ मलिंगा- 170

अमित मिश्रा- 166

यूजवेन्द्र चहल- 166

पीयूष चावला- 157

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें