Search
Close this search box.

IPL 2023, RR vs GT: गुजरात की 9 विकेट से एकतरफा जीत, हार्दिक ने ठोके 1 ओवर में 23 रन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023, RR vs GT: गुजरात की 9 विकेट से एकतरफा जीत, हार्दिक ने ठोके 1 ओवर में 23 रन
IPL 2023, RR vs GT: गुजरात की 9 विकेट से एकतरफा जीत, हार्दिक ने ठोके 1 ओवर में 23 रन

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 9 विकेट हरा दिया है। RR के 119 रनों के लक्ष्य को GT ने 9 विकेट और 37 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया।

118 पर ढेर राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना भारी पड़ गया। मेजबान टीम पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पायी और 17.5 ओवर में 118 रनों पर सिमट गई। कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 15 और यशस्वी जायसवाल ने 14 रनों की इनिंग खेली।

गुजरात टाइटंस की तरफ से लेग स्पिनर राशिद खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 14 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। वहीं नूर अहमद ने 2 सफलताएं अर्जित की।

गुजरात टाइटंस की एकतरफा जीत

राजस्थान के 119 रनों के टारगेट को गुजरात टाइटंस ने 13.5 ओवर में 1 विकेट पर एकतरफा हासिल कर लिया। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने 71 रन जोड़े। युजवेंद्र चहल ने गिल को 36 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर साझेदारी को तोड़ा।

साहा 34 बॉल में 41 और हार्दिक 15 बॉल में 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे। राजस्थान की तरफ से एकमात्र विकेट चहल ने लिया।

5 बॉल में हार्दिक ने जड़े 23 रन

हार्दिक पांड्या ने एडम जैंपा के एक ओवर की 5 गेंदों में 23 रन जड़े। जिसमें 3 छक्के और एक चौका शामिल है। हार्दिक ने 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 39 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने साहा के साथ दूसरे विकेट के लिए 25 गेंदों में 48 रनों की तेजतर्रार साझेदारी निभाई।

गुजरात के 14 अंक

इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात इस सीजन 14 अंक तक पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। 10 मैचों में 7 जीत दर्ज करते हुए वे नंबर वन बन हुए हैं। इसके बाद 11-11 अंक वाली लखनऊ दूसरे और चेन्नई तीसरे स्थान पर है। मैच गंवाने वाले राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है। नंबर पर 5 आरसीबी (10 पॉइंट्स) का कब्जा है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें