Search
Close this search box.

RCB vs LSG: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रन से हराया, डुप्लेसिस-नवीन चमके

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
RCB vs LSG: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रन से हराया, डुप्लेसिस-नवीन चमके
RCB vs LSG: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रन से हराया, डुप्लेसिस-नवीन चमके

IPL 2023 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LGS) को 18 रनों से शिकस्त दी। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 126 रन बनाए थे। बेंगलुरु ने 126 रन डिफेन्ड करते हुए लखनऊ की टीम को 108 के स्कोर पर ढेर कर दिया।

108 पर सिमटी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

आरसीबी के 127 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनकी तरफ से कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। अमित मिश्रा ने 19 रनों का योगदान दिया। जबकि क्रुणाल पांड्या ने 14 और मार्कस स्टॉइनिस व नवीन-उल-हक ने 13 रन मारे।

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट निकाले। मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें | IPL 2023 Orange Cap: जायसवाल से छिन गई ऑरेंज कैप, डुप्लेसिस बने नंबर 1, कोहली की बड़ी छलांग

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 40 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं विराट कोहली के बल्ले से 30 बॉल में 31 रन आए। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (16) तीसरे खिलाड़ी रहे जो दहाई के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुए।

तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके। रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा को 2-2 विकेट माइल। एक विकेट कृष्णप्पा गौतम को मिला।

संक्षिप्त स्कोर

RCB vs LSG: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रन से हराया, डुप्लेसिस-नवीन चमके
RCB vs LSG मैच का संक्षिप्त स्कोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 126/9 (20.0 ओवर)

फाफ डुप्लेसिस- 44 (40)

नवीन-उल-हक- 3/30 (4.0)

लखनऊ सुपर जायंट्स- 108-10 (19.5 ओवर)

कृष्णप्पा गौतम- 23 (13)

कर्ण शर्मा- 2/20 (4.0)

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें