इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 24वां मैच आज यानी सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज होने वाले इस मुकाबले में 5 बड़े रिकॉर्ड देखने को मिल सकते हैं। आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की नजरें 2 बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी।
RCB vs CSK मैच में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड
1. विराट कोहली 227 मैचों के दौरान 597 चौके जड़ चुके हैं। 3 बार गेंद को बाउंड्री पार कराते ही कोहली आईपीएल में 600 चौके पूरे कर लेंगे। शिखर धवन (730) के बाद वे 600 चौके लगाने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरे खिलाड़ी होंगे।
2. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोईन अली ने 47 मैचों में 959 रन बना लिए हैं। उनको आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए 41 रन की जरुरत है।
3. बेंगलुरु टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को 7000 टी20 रनों के लिए 49 रन चाहिए। उन्होंने 377 मैचों के टी20 करियर में 6951 रन बना लिए हैं।
4. अंबाती रायडू टी20 क्रिकेट में 6000 रनों से 70 रन दूर हैं। उनके नाम 279 मैचों में 5930 रन दर्ज हैं।
5. विराट ने चेन्नई के खिलाफ 30 मैचों में 979 रन बना लिए हैं। अगर वे 51 रन बना लेते हैं तो CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर 1 खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी 1029 रन बनाने वाले शिखर धवन पहले स्थान पर हैं।