आईपीएल (IPL 2023) का पहला क्वालिफ़ायर गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफ़ायर-2 के रूप में दूसरा मौका मिलेगा।
आज गुजरात और चेन्नई के बीच होने वाले क्वालिफ़ायर-1 में कई रिकॉर्ड बन सकते हैं। जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास नंबर 1 बनते हुए आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप अपने नाम करने का मौका होगा।
GT vs CSK क्वालिफ़ायर-1 में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
1- रवींद्र जडेजा आईपीएल में 149 विकेट चटका चुके हैं। उनको 150 विकेट के लिए एक शिकार की जरुरत है।
8– 289 मैचों के अपने टी20 करियर में अंबाती रायडू ने 5992 रन बना लिए हैं। 6000 रनों के माइलस्टोन से वे 8 रन दूर हैं।
41– लाजवाब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 3500 टी20 रन के लिए 41 रन की दरकार है। 115 मैचों में उन्होंने 3459 रन बना लिए हैं।
8– अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 6000 टी20 रन पूरे करने के लिए 78 रन और चाहिए। 239 मुकाबलों में वे 5922 रन बना चुके हैं।
7– अजिंक्य रहाणे 7 छक्के लगाते ही आईपीएल में 100 छक्के पूरा कर लेंगे।
2– रवींद्र जडेजा को छक्कों का शतक जड़ने के लिए 2 छक्के और चाहिए।
51- शुभमन गिल (680) 51 रन बनाते ही फाफ डुप्लेसिस (730) को पछाड़ आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे।