HomeIPL 2023IPL 2023, मैच 8: आज राजस्थान का मुकाबला पंजाब से, देखें हेड...

IPL 2023, मैच 8: आज राजस्थान का मुकाबला पंजाब से, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग-XI

IPL 2023, मैच 8: आज राजस्थान का मुकाबला पंजाब से, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग-XI
IPL 2023, मैच 8: आज राजस्थान का मुकाबला पंजाब से, देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग-XI

आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगी। दोनों ही टीमों ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। पंजाब ने कोलकाता को 7 रन से हराया था तो वहीं राजस्थान ने हैदराबाद पर 72 रन से विराट जीत दर्ज की थी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सामना 24 बार हुआ है। 24 में से 14 बार राजस्थान ने बाजी मारी बाकी के 10 मुकाबले पंजाब ने जीते। रिकॉर्ड से साफ है कि ज्यादातर मौकों पर राजस्थान की टीम पंजाब पर भारी पड़ी है।

- Advertisement -

पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत साबित हो सकती है। जबकि गेंदबाजों के लिए ये मैच कठिन रहने की उम्मीद है। बता दें कि यहां पिछला टी20आई मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था। भारत और साउथ अफ्रीका के मध्य उस मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 458 रन बने थे। डेविड मिलर के बल्ले से शतक के अलावा 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी।

संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जैसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेन्द्र चहल

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजापक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर