Search
Close this search box.

KKR vs PBKS: अंतिम गेंद पर चौका जड़ रिंकू सिंह ने किया मैच फिनिश, रसल के बल्ले से छक्कों की बारिश, KKR 5 विकेट से जीता

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
KKR vs PBKS: अंतिम गेंद पर चौका जड़ रिंकू सिंह ने किया मैच फिनिश, रसल के बल्ले से छक्कों की बारिश, KKR 5 विकेट से जीता
KKR vs PBKS: अंतिम गेंद पर चौका जड़ रिंकू सिंह ने किया मैच फिनिश, रसल के बल्ले से छक्कों की बारिश, KKR 5 विकेट से जीता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से मात दी। कोलकाता ने पंजाब के 180 रनों के लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 5 विकेट बाकी रहते पूरा किया। इस जीत के साथ ही केकेआर 10 अंकों के साथ अंकतालिका में आरसीबी को पीछे छोड़ते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

ऐसे किया KKR ने लक्ष्य का पीछा

कोलकाता की टीम को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाए थे। सैम करन के उस ओवर में आंद्रे रसल ने 3 छक्के जड़ दिए। 19वें ओवर से कुल 20 रन आए। अब केकेआर को अंतिम 6 बॉल पर 6 रन की जरुरत थी।

अर्शदीप सिंह की पहली 4 गेंदों पर रसल-रिंकू ने 4 रन बटोरे। पांचवीं गेंद पर रसल रन आउट हो गए। रसल ने 23 गेंदों में 42 रन बनाए। अब जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका जड़ मैच फिनिश किया। वे 10 बॉल पर 21 रनों की पारी खेल नाबाद रहे।

KKR vs PBKS: अंतिम गेंद पर चौका जड़ रिंकू सिंह ने किया मैच फिनिश, रसल के बल्ले से छक्कों की बारिश, KKR 5 विकेट से जीता
रिंकू सिंह ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर केकेआर को जीत दिलाई

रसल और रिंकू के अलावा कप्तान नीतीश राणा ने 38 बॉल में 51 रनों की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 38 रनों का योगदान दिया। KKR का फाइनल स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन रहा। राहुल चाहर ने 2 विकेट निकाले।

PBKS की पारी का लेखा जोखा

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। धवन के इस फैसले को गलत साबित करते हुए हर्षित राणा ने प्रभसिमरन को 12 और भानुका राजपक्षे को 0 पर डगआउट लौटा दिया। धवन ने 57 रनों की पारी खेल टीम को संकट से उबारा।

KKR vs PBKS: अंतिम गेंद पर चौका जड़ रिंकू सिंह ने किया मैच फिनिश, रसल के बल्ले से छक्कों की बारिश, KKR 5 विकेट से जीता
पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया

जीतेश शर्मा (21), शाहरुख खान (21), ऋषि धवन (19) और हरप्रीत बरार (17) की बहुमूल्य पारियों के चलते पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया। वरुण चक्रवर्ती ने 3 और हर्षित राणा ने 2 विकेट अपने नाम किए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें