Search
Close this search box.

SRH vs KKR: चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में बचाए 9 रन, कोलकाता को दिलाई 5 रन से जीत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SRH vs KKR: चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में बचाए 9 रन, कोलकाता को दिलाई 5 रन से जीत
SRH vs KKR: चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में बचाए 9 रन, कोलकाता को दिलाई 5 रन से जीत

IPL 2023, SRH vs KKR: स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की जादुई गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया है। IPL 2023 के 47वें मैच में केकेआर ने हैदराबाद को 172 रन का लक्ष्य दिया था।

अंतिम ओवर में SRH को 9 और आखिरी गेंद पर छक्के की जरूरत थी। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने 20वें ओवर में मात्र 3 रन दिए। नतीजतन हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना पाई।

सनराइजर्स हैदराबाद 5 रन से हारा

कोलकाता के 172 रनों के लक्ष्य से सनराइजर्स हैदराबाद 5 रन दूर रह गया। एक समय SRH ने 54 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। तब एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन के बीच पांचवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 70 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत सनराइजर्स ने मैच में वापसी की। मार्कराम 41 और क्लासेन 36 रन बनाकर आउट हुए।

अब्दुल समद ने 18 गेंदों में 21 रनों की पारी खेल जीत की संभावनाओं को जीवित रखा। लेकिन आखिरी ओवर करने आए वरुण ने समद को आउट करते हुए हैदराबाद के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। वैभव अरोरा और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 शिकार किए।

राणा-रिंकू ने संभाली कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 35 बॉल में 46 रनों की पारी खेली। कप्तान नीतीश राणा के बल्ले से 31 गेंदों में 42 रन निकले। 35 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद राणा-रिंकू ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर केकेआर की पारी संभाली।

इन दोनों धुरंधरों के अलावा आंद्रे रसल ने 24 और जेसन रॉय ने 20 रन मारे। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन और मार्को जेन्सन ने 2-2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

SRH vs KKR: चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में बचाए 9 रन, कोलकाता को दिलाई 5 रन से जीत
कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच 47

कोलकाता नाइट राइडर्स- 171/9 (20.0 ओवर)

रिंकू सिंह- 46 (35)

टी नटराजन- 2/30 (4.0)

सनराइजर्स हैदराबाद- 166/8 (20.0 ओवर)

एडेन मार्कराम- 41 (40)

शार्दूल ठाकुर- 2/23 (3.0)

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें