Search
Close this search box.

IPL 2023: CSK vs PBKS मैच में 7 रिकॉर्ड पर दांव पर, धवन के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023: CSK vs PBKS मैच में 7 रिकॉर्ड पर दांव पर, धवन के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड
IPL 2023: CSK vs PBKS मैच में 7 रिकॉर्ड पर दांव पर, धवन के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) आज दोपहर 3:30 बजे से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 41वां मैच खेलेंगे। इस मैच में रिकॉर्ड्स की बरसात देखने को मिल सकती है। पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अकेले 4 बड़े रिकॉर्ड बनाते नजर आ सकते हैं।

CSK vs PBKS मैच में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड

1. अंबाती रायडू को टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने के लिए 47 रनों की जरुरत है। 283 मैचों में उन्होंने 5953 रन बना लिए हैं।

2. रवींद्र जडेजा आईपीएल में 95 छक्के उड़ा चुके हैं। छक्कों का शतक लगाने के लिए उनको 5 छक्कों की दरकार है।

3. शिखर धवन को आईपीएल में 150 सिक्स पूरे करने के लिए 5 छक्कों की आवश्यकता है।

4. धवन 6500 आईपीएल रन से 22 रन दूर हैं।

5. धवन को आईपीएल में 150 छक्के लगाने के लिए 6 छक्के और चाहिए।

6. धवन 50वीं फिफ्टी से एक कदम दूर हैं। 211 मैचों में उनके नाम 49 अर्धशतक दर्ज हैं।

7. चेन्नई सुपरकिंग्स के शिवम दुबे को आईपीएल में 1000 रनों का तक पहुंचने के लिए 76 रन चाहिए।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें