SRH vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली 7 रन से जीता, 6 बॉल पर 13 नहीं बना पाया हैदराबाद

SRH vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली 7 रन से जीता, 6 बॉल पर 13 नहीं बना पाया हैदराबाद
SRH vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली 7 रन से जीता, 6 बॉल पर 13 नहीं बना पाया हैदराबाद

आईपीएल 2023 का 34वां मैच दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीत लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 145 रन चेज करना था। लेकिन SRH लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई। जीत दर्ज करने के बावजूद दिल्ली अंकतालिका में सबसे नीचे (नंबर 10) बनी हुई है।

हैदराबाद को आखिरी 6 गेंदों में 13 रन चाहिए थे। वाशिंगटन सुंदर (20) और मार्को जेन्सन (1) क्रीज पर थे। 20वां ओवर लेकर आए मुकेश कुमार ने महज 5 रन दिए और दिल्ली की झोली में सीजन की दूसरी जीत डाल दी।

दिल्ली कैपिटल्स की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 खोकर 144 रन बोर्ड पर लगाए। DC की ओर से मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 25 और कैप्टन डेविड वॉर्नर ने 21 रनों की इनिंग खेली।

वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने 2 और टी नटराजन को 1 विकेट हाथ लगा।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 145 रन बनाने से 7 रन से चूक गई। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बल्ले से सर्वाधिक 49 रन निकले। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 31 रन बनाए। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर 24 रनों की इनिंग खेल कर नाबाद रहे।

एनरिक नोर्टजे और अक्षर पटेल के खाते में 2-2 सफलताएं आईं। वहीं इशान्त शर्मा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट झटका।

संक्षिप्त स्कोर

SRH vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली 7 रन से जीता, 6 बॉल पर 13 नहीं बना पाया हैदराबाद
IPL 2023 Match 34 DC vs SRH मैच का संक्षिप्त स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स- 144/9 (20 ओवर)

मनीष पांडे- 34 (27), वाशिंगटन सुंदर- 3/28

सनराइजर्स हैदराबाद- 137/6 (20 ओवर)

मयंक अग्रवाल- 49 (39), अक्षर पटेल- 2-21

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।