Search
Close this search box.

MI vs PBKS: रोमांचक मैच में मुंबई की हार, आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दिलाई पंजाब को धमाकेदार जीत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
MI vs PBKS: रोमांचक मैच में मुंबई की हार, आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दिलाई पंजाब को धमाकेदार जीत
MI vs PBKS: रोमांचक मैच में मुंबई की हार, आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दिलाई पंजाब को धमाकेदार जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 31वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को पंजाब ने 13 रन से अपने नाम किया। पंजाब ने मुंबई के सामने के लिए 215 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन MI ने 20 ओवर मवं 6 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।

अर्शदीप सिंह ने डिफेन्ड 6 बॉल में 19 रन

मुंबई की टीम को आखिरी 6 गेंद में 19 रन की दरकार थी। अर्शदीप ने 20वें ओवर में केवल 2 रन दिए और पंजाब की झोली सीजन की चौथी जीत डाल दी। उन्होंने तीसरी गेंद में तिलक वर्मा और चौथी गेंद में नेहाल वधेरा को चलता किया। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए।

कैमरॉन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी बेकार

सूर्यकुमार यादव के 23 गेंदों में तेजतर्रार पचास पर अर्शदीप सिंह ने पानी फेर दिया। सूर्या ने केवल 23 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। वे 26 बॉल में 57 रन बनाकर आउट हुए। इसके पहले कैमरॉन ग्रीन ने 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 67 रनों की इनिंग खेली। ग्रीन-सूर्या ने मिलकर महज 36 बॉल पर 75 रन जोड़े।

ग्रीन-सूर्या के अलावा रोहित शर्मा के बल्ले से 44 रनों की पारी देखने को मिली। टिम डेविड 25 रन पर नाबाद रहे।

सैम करन व हरप्रीत सिंह ने लगाई नैया पार

मध्यक्रम बल्लेबाजी के बलबूते पंजाब किंग्स ने 8 विकेट पर 214 रनों के सम्मानजनक स्कोर बनाया। टॉप ऑर्डर के साधारण प्रदर्शन के बाद नंबर 5 पर हरप्रीत सिंह और नंबर 6 पर बैटिंग करने आए कप्तान सैम करन ने टीम की नैया पार लगाई। दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 बॉल में 92 रनों की पार्टनरशिप की।

हरप्रीत ने 28 गेंदों में 41 और करन ने 29 गेंदों में 55 रनों की इनिंग खेली। इसके अलावा अथर्व तायडे ने 29, प्रभसिमरन सिंह ने 26 और विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा 25 रन बनाए। कैमरॉन ग्रेन और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट झटके।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें