Search
Close this search box.

CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की एकतरफा जीत, कॉनवे की लगातार तीसरी फिफ्टी, जडेजा के नाम 3 विकेट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की एकतरफा जीत, कॉनवे की लगातार तीसरी फिफ्टी, जडेजा के नाम 3 विकेट
CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई की एकतरफा जीत, कॉनवे की लगातार तीसरी फिफ्टी, जडेजा के नाम 3 विकेट

आईपीएल (IPL 2023) के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद SRH ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 7 विकेट और 8 गेंद रहते टारगेट पूरा कर लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की एकतरफा जीत

सनराइजर्स हैदराबाद के 135 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट के नुकसान 138 रन बनाकर पूरा कर लिया। CSK की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने 11 ओवर में 87 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया।

गायकवाड़ 35 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। कॉनवे ने 77 रनों का नाबाद अर्धशतक लगाया। अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू 9 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।

दोनों विकेट लेग स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडे ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन भी खर्च किए।

डेवोन कॉनवे की लगातार तीसरी फिफ्टी

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 57 गेंदों में 77 बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकले। इस सीजन उनकी ये लगातार तीसरी फिफ्टी है। इसके पहले कॉनवे ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 50 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध 83 रनों का अर्धशतक जड़ा था। आईपीएल में ओवरऑल उनका ये छठवीं फिफ्टी रही।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी पर एक नजर

हैदराबाद तरफ से एक भी अर्धशतकीय पार देखने को नहीं मिली। ओपनर अभिषेक शर्मा 34 रनों के साथ हैदराबाद के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 21, हैरी ब्रुक ने 18 और हेनरिक क्लासेन व मार्को जेन्सन ने 17-17 रन बनाए।

चेन्नई की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। जडेजा के अलावा आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराणा को एक-एक विकेट हाथ लगा।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें