IPL 2023 Match 23, GT vs RR: मैच प्रीव्यू- हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच और वेदर रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI

IPL 2023 Match 23, GT vs RR: मैच प्रीव्यू- हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच और वेदर रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
IPL 2023 Match 23, GT vs RR: मैच प्रीव्यू- हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच और वेदर रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI

रविवार को एक और डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा। दोपहर 3:30 बजे मुंबई इंडियंस और कोलकाता राइडर्स भिड़ेंगे। इसके बाद गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। राजस्थान आईपीएल 2023 पॉइंट्स में पहला स्थान बरकरार रखने के लिए खेलेगी, वहीं दूसरी ओर गुजरात राजस्थान को पछाड़ शीर्ष पर कब्जा करने की फिराक में होगी।

GT और RR के बीच नंबर 1 की होड़

राजस्थान की टीम अंकतालिका में पहले और गुजरात टाइटंस तीसरे पायदान पर है। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं। अगर RR मुकाबला जीत लेती है तो नंबर 1 पर बरकरार रहेंगे। जबकि मैच जीतने पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात के पास पहले पायदान पर विराजमान होने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें | IPL 2023 Match 22, MI vs KKR: हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच और मौसम की जानकारी, संभावित प्लेइंग XI

मैच की जानकारी

टूर्नामेंट- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023

मुकाबला– मैच 23, गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

कब- 16 अप्रैल, शाम 7:30 बजे

कहां– नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

स्ट्रीमिंग– जिओ सिनेमा

लाइव टेलिकास्ट– स्टार स्पोर्ट्स

हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों ही बार जीत गुजरात को मिली। यानी आईपीएल में गुजरात की टीम अभी राजस्थान से 3-0 से आगे चल रही है।

पिच रिपोर्ट

गुजरात बनाम राजस्थान मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है। पिछले मैच में गुजरात और केकेआर दोनों ने 200 का स्कोर पार किया था। रनों की बरसात के बीच स्पिन गेंदबाज विकेट निकालने में सफल हो सकते हैं। टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग फायदेमंद हो सकता है।

मौसम का हाल

मौसम साफ रहेगा। शाम का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। थोड़े बहुत बादल छाए रह सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस– ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटल

राजस्थान रॉयल्स– यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिकक्ल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जूरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।