HomeIPL 2023IPL 2023 LSG vs PBKS: रजा-शाहरुख ने पंजाब को दिलाई रोमांचक...

IPL 2023 LSG vs PBKS: रजा-शाहरुख ने पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत, लखनऊ 2 विकेट से पस्त

IPL 2023 LSG vs PBKS: रजा-शाहरुख ने पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत, लखनऊ 2 विकेट से पस्त
IPL 2023 LSG vs PBKS: रजा-शाहरुख ने पंजाब को दिलाई रोमांचक जीत, लखनऊ 2 विकेट से पस्त

सिकंदर रजा की 57 रनों की तूफ़ानी पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया है। आईपीएल 2023 के 21वें मैच में लखनऊ ने पंजाब को 160 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को पंजाब ने 3 गेंद और 2 विकेट बाकी रहते पूरा कर लिया।

2 विकेट से जीता पंजाब किंग्स

लखनऊ के 160 रनों के टारगेट को पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर पूरा कर लिया। उनके लिए ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने 41 बॉल में 57 रनों की पारी खेल टीम को दोबारा पटरी पर ला दिया। इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले।

- Advertisement -

बाकी का काम शाहरुख खान ने 10 में 23 रन बनाकर पूरा कर दिया। इन दोनों के अलावा अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 34 और हरप्रीत सिंह ने 22 रनों की बहुमूल्य पारियां खेलीं।

लखनऊ की तरफ से युद्धविर सिंह, रवि बिश्नोई और मार्क वुड ने 2-2 विकेट चटकाए।

अंतिम ओवर में 7 रन की जरूरत

पंजाब को अंतिम 6 गेंदों में 7 रनों की दरकार थी। उनके हाथ में 2 विकेट शेष थे। शाहरुख खान ने रवि बिश्नोई की पहली 3 गेंदों पर 8 रन बटोर कर पंजाब को जीत दिला दी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरे लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। इसके अलावा काइल मेयर्स ने 29 और क्रुणाल पांड्या ने 18 रन की इनिंग खेली।

शिखर धवन की गैरहाजिरी में पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए।

फॉर्म में लौटे कैप्टन केएल राहुल

आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक केएल राहुल का बल्ला शांत नजर आ रहा था। लेकिन आज के मैच में 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और 8 चौके व 1 छक्का लगाया।

पिछली 4 पारियों में केएल राहुल के बल्ले से 8, 20, 35 और 18 रन निकले थे।

टॉप-4 में पहुंचा पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स को 2 विकेट से हराकर पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। 5 मैचों में उनके 6 अंक हो गए हैं। पहले पायदान राजस्थान रॉयल्स 6 अंकों के साथ कायम है। इसके बाद लखनऊ (6 अंक) दूसरे और गुजरात (6 अंक) तीसरे स्थान पर कायम है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर