HomeIPL 2023KKR vs SRH: हैरी ब्रुक के आतिशी शतक के दम पर हैदराबाद...

KKR vs SRH: हैरी ब्रुक के आतिशी शतक के दम पर हैदराबाद की धमाकेदार जीत, नीतीश राणा की तूफ़ानी पारी बेकार

KKR vs SRH: हैरी ब्रुक के आतिशी शतक के दम पर हैदराबाद की धमाकेदार जीत, नीतीश राणा की तूफ़ानी पारी बेकार
KKR vs SRH: हैरी ब्रुक के आतिशी शतक के दम पर हैदराबाद की धमाकेदार जीत, नीतीश राणा की तूफ़ानी पारी बेकार

हैरी ब्रुक के धमाकेदार शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2023 के 19वें मैच में 23 रनों से पराजित कर दिया है। SRH ने 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 7 विकेट खोने के बाद 205 रन ही जोड़ पाई।

- Advertisement -

नीतीश राणा की तूफ़ानी पारी बेकार

सनराइजर्स हैदराबाद के मैच गंवाते ही कप्तान नीतीश राणा की 75 रनों की तूफ़ानी पारी बेकार हो गई। उन्होंने एन जगदीशन के साथ चौथे विकेट के लिए 62 (39) और रिंकू सिंह के साथ छठवें विकेट के लिए 69 (39) रनों की साझेदारी की। राणा की 41 गेंदों में 75 रनों की पारी पर विराम लगाते ही टी नटराजन ने कोलकाता की हार लगभग तय कर दी।

अंतिम ओवर में कोलकाता को 32 रन की जरूरत थी। उमरान मलिक ने उस ओवर में एक विकेट समेत 8 रन दिए और हैदराबाद ने मुकाबला 23 रनों से अपने नाम कर लिया।

KKR vs SRH: हैरी ब्रुक के आतिशी शतक के दम पर हैदराबाद की धमाकेदार जीत, नीतीश राणा की तूफ़ानी पारी बेकार
कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से मैच गंवाना पड़ा

नीतीश राणा के अलावा एन जगदीशन ने 36 और रिंकू सिंह ने 58 रनों की नॉट आउट इनिंग खेली। मयंक मार्कंडे और मार्को जेन्सन ने 2-2 विकेट निकाले। जबकि भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -

ब्रुक और मार्कराम ने पहुंचाया 200 पार

कोलकाता से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद हैदराबाद ने 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। ओपनिंग बैटर हैरी ब्रुक ने 100 रन मारे। ब्रुक ने कप्तान एडेन मार्कम के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल में 72 और अभिषेक शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों में 72 रन जोड़े।

मार्कराम ने 50 और अभिषेक ने 32 रनों का योगदान दिया। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2.1 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

हैरी ब्रुक ने ठोका सीजन का पहला शतक

KKR vs SRH: हैरी ब्रुक के आतिशी शतक के दम पर हैदराबाद की धमाकेदार जीत, नीतीश राणा की तूफ़ानी पारी बेकार
हैरी ब्रुक ने 55 गेंदों में 100 रन मारे

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2023 का पहला शतक लगाया। उन्होंने 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की सहायता से 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। 100 रन इस सीज का सबसे बड़ा स्कोर भी है। इसके पहले पंजाब किंग्स के शिखर धवन ने हैदराबाद के विरुद्ध 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर