Search
Close this search box.

DC vs RR: दिल्ली की हार से IPL 2023 में बड़ा उलटफेर, LSG को पछाड़ राजस्थान बना नंबर 1

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
DC vs RR: दिल्ली की हार से IPL 2023 में बड़ा उलटफेर, LSG को पछाड़ राजस्थान बना नंबर 1
DC vs RR: दिल्ली की हार से IPL 2023 में बड़ा उलटफेर, LSG को पछाड़ राजस्थान बना नंबर 1

आईपीएल 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। दिल्ली को इस सीजन की अपनी पहली जीत के लिए 200 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन 20 ओवर खेलने के बाद वे 9 विकेट पर 142 रन ही बना पाए।

वॉर्नर की कप्तानी पारी के बावजूद दिल्ली ने लगाई हार की हैट्रिक

200 रनों के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने पहले ही ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। ट्रेंट बोल्ट ने पहले पृथ्वी शॉ और फिर मनीष पांडे को आउट कर विपक्षियों को पहले ही ओवर में डबल झटके दिए। दोनों खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके। कैप्टन डेविड वॉर्नर और ललित यादव ने 44 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी निभाई।

DC vs RR: दिल्ली की हार से IPL 2023 में बड़ा उलटफेर, LSG को पछाड़ राजस्थान बना नंबर 1
डेविड वॉर्नर की 65 रनों की पारी पर पानी फिर गया

ललित ने 24 बॉल पर 38 रन बनाए। वॉर्नर ने 7 चौके की सहायता से 55 गेंदों में 65 रनों की कप्तानी पारी खेली पर वे टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके। 3 मैचों में दिल्ली की ये लगातार तीसरी हार है। ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 देकर 3 विकेट झटके। युजवेन्द्र चहल के खाते में भी 3 विकेट आए। जबकि आर अश्विन ने 2 विकेट लिए।

बटलर और यशस्वी के दम पर RR के 199 रन

टॉस हारकर पहले बैटिंग के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने 8.3 ओवर में 98 रन जोड़े। जायसवाल ने 31 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के जड़ते हुए 60 रनों की धुआंधार पारी खेली।

उनके जोड़ीदार बटलर के बल्ले से 51 गेंदों में 79 रन आए। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 2 और कुलदीप यादव व रोवमैन पॉवेल ने 1-1 विकेट लिए।

अंकतालिका में नंबर 1 बना राजस्थान रॉयल्स

दिल्ली कैपिटल्स पर मिली 57 रनों की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 बन गई है। 3 मैचों में उनके 4 अंक और 2.067 का नेट रन रेट हो गया है। इस मुकाबले के पहले तक लखनऊ सुपर जायंट्स 4 अंक और 1.358 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर थी।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें