HomeIPL 2023IPL 2023: KKR vs GT मैच में बन सकते हैं 7 बड़े...

IPL 2023: KKR vs GT मैच में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड, 1 विकेट लेते ही राशिद खान बनेंगे नंबर 1

IPL 2023: KKR vs GT मैच में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड, 1 विकेट लेते ही राशिद खान बनेंगे नंबर 1
IPL 2023: KKR vs GT मैच में बन सकते हैं 7 बड़े रिकॉर्ड, 1 विकेट लेते ही राशिद खान बनेंगे नंबर 1

शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में डबल हेडर खेला जाएगा। दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच टक्कर होगी। इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) और अन्य प्लेयर्स कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करते नजर आ सकते हैं। आइए फटाफट इन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

KKR vs GT: इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

1. आंद्रे रसल को टी20 क्रिकेट में 600 छक्कों का ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है।

- Advertisement -

2. टी20 क्रिकेट में 500 चौके पूरे करने के लिए रसल को 2 चौके और चाहिए।

3. 90 रन बनाते ही नीतीश राणा आईपीएल में 2500 रन पूरे कर लेंगे। 99 मैचों में वे 2410 रन बना चुके हैं।

4. केकेआर के कप्तान नीतीश राणा 100वां आईपीएल मैच खेलेंगे।

5. राशिद खान को आईपीएल 2023 की पर्पल कैप हासिल करने के लिए एक विकेट की दरकार है।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद सिराज- 14

राशिद खान- 14

अर्शदीप सिंह- 14

6. राशिद खान आईपीएल में 100 मैच पूरे करेंगे।

7. आईपीएल में मोहित शर्मा को 100 विकेट का मुकाम हासिल करने के लिए 2 विकेट चाहिए।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर