Search
Close this search box.

IPL 2023: आकाश मधवाल ने खोला पंजा, एलिमिनेटर जीतकर MI ने LSG को किया बाहर, अब 26 को मुंबई-गुजरात भिड़ंत

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IPL 2023: आकाश मधवाल ने खोला पंजा, एलिमिनेटर जीतकर MI ने LSG को किया बाहर, अब 26 को मुंबई-गुजरात भिड़ंत
IPL 2023: आकाश मधवाल ने खोला पंजा, एलिमिनेटर जीतकर MI ने LSG को किया बाहर, अब 26 को मुंबई-गुजरात भिड़ंत

आकाश मधवाल (Akash Madhwal) के दम पर मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ एलिमिनेटर 81 रन से जीत लिया है। इसी के साथ मुंबई ने क्वालिफ़ायर-2 के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया है। वहीं लखनऊ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अब मुंबई 26 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ दूसरा क्वालिफ़ायर खेलेगी। इस मैच की विजेता 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खिताबी जंग लड़ेगी।

183 रनों के जवाब में 101 पर ढेर LSG

183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर सिमट गई। उनके लिए मार्कस स्टॉइनिस ने 27 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। वे दुर्भाग्यपूर्ण अंदाज में रनआउट हुए। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 18 और दीपक हुड्डा ने 15 रन बनाए। हुड्डा भी रन आउट होकर डगआउट वापस लौटे।

5 विकेट लेकर आकाश मधवाल ने पलटा मैच

एक समय 2 विकेट पर 69 रन बना चुकी लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज आकाश मधवाल पर घातक साबित हुए। उन्होंने 3.3 ओवर में मात्र 5 रन देकर 5 विकेट निकाले। इतना ही नहीं उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट देकर LSG की कमर तोड़ दी। उन्होंने पहले आयुष बदोनी को क्लीन बोल्ड किया फिर निकोलस पूरन को ईशान किशन के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया।

मुंबई ने 8 विकेट पर बनाए 182 रन

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बोर्ड पर लगाए। नंबर 3 के बल्लेबाज कैमरुन ग्रीन ने 23 बॉल में 41 रनों की पारी खेली। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 20 बॉल में 33 रन बनाए। सूर्यकुमार और ग्रीन के बीच 38 बॉल में 66 रनों की साझेदारी हुई।

इसके बाद तिलक वर्मा और टिम डेविड ने पांचवें विकेट के लिए 33 बॉल में 43 रन जोड़े। तिलक ने 26 तो वहीं डेविड ने 13 रन बनाए। जबकि नेहाल वधेरा ने 23 रनों की इनिंग खेल मुंबई को 182 के स्कोर तक पहुंचाया।

तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि यश ठाकुर के खाते में 3 सफलताएं आयीं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें