चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद में होने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final) मुकाबला बारिश के कारण तक शुरु नहीं हो पाया है। ऐसे में सबके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है, तब विजेता किसे माना जाएगा। आइए ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जानते हैं।
फाइनल मैच की प्लेइंग कंडिशंस
बिना ओवर गंवाए मैच शुरू होने का समय
अगर मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 9:35 बजे से शुरू होता है, तब मैच पूरे 20-20 ओवर का खेला जा सकेगा। यानि 9:35 के बाद से ओवर कटने शुरू हो जाएंगे।
5-5 ओवर के मैच के लिए लिए कट-ऑफ टाइम
मैच का परिणाम तय करने के लिए दोनों पक्षों का कम से कम 5-5 ओवर खेलना जरूरी है। 5-5 ओवर का मुकाबला खेलने के लिए कट-ऑफ टाइम रात 12.06 बजे रखा गया है।
रिजर्व-डे पर पूरा किया सकेगा मुकाबला
28 मई को अगर मैच शुरू नहीं होता है या अधूरा रह जाता है, तब मैच अगले दिन यानि 29 मई को रिजर्व-डे पर खत्म किए जाने की कोशिश होगी।
फाइनल रद्द होने पर कौन बनेगा चैंपियन?
अगर रिजर्व-डे पर भी फाइनल मुकाबले का नतीजा नहीं निकलता है तब विजेता का फैसला लीग मैच के पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया जाएगा। लीग स्टेज (70 मैच) के पॉइंट्स पर गौर करें तो गुजरात टाइटंस पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही थीं।
इस स्थिति में अंकतालिका में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा। यानि चेन्नई बनाम गुजरात फाइनल रद्द होने पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 की चैंपियन बन जाएगी।