Search
Close this search box.

IPL 2022: 7वें डबल हेडर के बाद पॉइंट टेबल में बदलाव, नंबर 1 पर इस टीम ने किया कब्जा

IPL 2022: 7वें डबल हेडर के बाद पॉइंट टेबल में बदलाव, नंबर 1 पर इस टीम ने किया कब्जा
36वें मैच के बाद आईपीएल 2022 का पॉइंट्स टेबल

IPL 2022 के 7वें डबल हेडर में पहला मैच गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। वहीं, दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर हुई। कोलकाता के खिलाफ पहला मैच गुजरात ने 8 रनों से जीता। बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रनों का स्कोर बनाया। जिसमें 156 के स्कोर मे कप्तान हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली।

कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ओवर के स्पेल में केवल 5 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि टिम साउदी को 24 रन खर्च कर 3 विकेट मिले। 157 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम 20.0 ओवर में 8 विकेट 148 रन ही बना पाई और मैच 8 रन से हार गई। उनके लिए रसल ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए।

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया दूसरा मैच एकतरफा रहा, जिसमें हैदराबाद ने 9 विकेट से बाजी मारी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर 16.1 ओवर में महज 68 रन बनाकर ढेर हो गई। विराट कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए। कोहली के अलावा अनुज रावत और दिनेश कार्तिक भी अपना खाता नहीं खोल पाए। हैदराबाद की ओर से मार्को यानसन और टी नटराजन ने 3-3 विकेट झटके। RCB के 69 रन के टारगेट को हैदराबाद ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर पूरा कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 47 और कप्तान केन विलियमसन ने 16 रनों की पारी खेली।

7वें डबल हेडर के बाद आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल

7वें डबल हेडर के बाद आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। केकेआर को हराने के बाद गुजरात 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गई है। जबकि आरसीबी को हराकर हैदराबाद ने 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा जमाया लिया है। गुजरात और हैदराबाद की जीत के बाद राजस्थान तीसरे और बैंगलोर चौथे पायदान पर फिसल गई। पांचवें नंबर पर 8 पॉइंट्स वाली लखनऊ की टीम मौजूद है। इसके बाद 6 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स छठे स्थान पर रही।

गुजरात से मुकाबला गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर आ गई है। इसके बाद पंजाब किंग्स 6 पॉइंट्स के साथ आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ नौवें और अपनी जीत का इंतजार कर रही मुंबई इंडियंस दसवें पायदान बरकरार है।

होम

IPL 2024

फॉलो

फॉलो