डॉ डीवाई पाटील स्टेडियम में होने वाला IPL 2022 का 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए करो या मरो वाला मैच है। वैसे KKR के प्लेऑफ़ में पहुंचने के मौके न के बराबर रह गए हैं। हालांकि अगर वे कुछ समीकरणों और शर्तों को पूरा करते हैं, तो वे टॉप-4 में जगह पक्की कर सकते हैं। लेकिन अगर कोलकाता आज का मैच हार जाती है, तब वे प्लेऑफ़ में रेस से बाहर हो जाएंगे।
कोलकाता के सामने 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) होगी। भले ही MI आईपीएल 2022 से बाहर हो गई है, पर वे आज का मैच जीतकर कोलकाता का काम बिगाड़ सकते हैं। मुंबई की जीत का मतलब होगा कोलकाता की इस सीजन से छुट्टी। मुंबई अपनी छवि और आने वाले सीजन में स्थिरता बनाए रखने के मद्देनजर शेष चारों मुकाबले जीतना चाहेंगे। जबकि कोलकाता प्लेऑफ़ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए आज अपना सब कुछ दांव पर लगा देगी।
हेड टु हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टु हेड आंकड़े जबरदस्त तरीके से मुंबई के पक्ष में हैं। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला 31वां मैच है। इसके पहले खेले गए 30 मैचों में से मुंबई ने 22 और केकेआर ने 8 मैच जीते। हालांकि इस सीजन दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच कोलकाता ने 5 विकेट से जीता था।
टॉस
टॉस मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा ने जीता है। टॉस जीतकर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने पहले बल्लेबाजी की चुनौती पेश की।
मुंबई इंडियंस
प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, एम अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ
अंदर: रमनदीप सिंह
बाहर: सूर्यकुमार यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकु सिंह, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नारायण, पैट कमिन्स, आंद्रे रसल, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती
अंदर: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, पैट कमिन्स, वरुण चक्रवर्ती
बाहर: बाबा इंद्रजीत, एरन फिंच, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, शिवम मावी