Search
Close this search box.

LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता, उमेश यादव बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता, उमेश यादव बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता, उमेश यादव बाहर, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आईपीएल 2022 का 53वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाना है। ये दसवें डबल हेडर का दूसरा मैच है। गौरतलब हो कि लखनऊ की टीम 10 मैचों में 7 जीत और 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। ऐसे में अगर वे आज कोलकाता को पराजित कर देते हैं, तो वे 16 अंकों साथ गुजरात टाइटन्स को पछाड़ कर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 बन जाएंगे।

इसके विपरीत अंकतालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वे 10 में से 6 हार के बाद 8 अंक लेकर आठवें नंबर पर मौजूद हैं। अब एक भी हार उनके प्लेऑफ़ में पहुंचने की मंशा को बड़ा झटका दे सकती है।

टॉस

टॉस का सिक्का कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायन्ट्स

कृष्णाप्पा गौतम की जगह आवेश खान की वापसी हुई है।

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टॉइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, दुशमंता चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई , आवेश खान

कोलकाता नाइट राइडर्स

चोट के चलते तेज गेंदबाज उमेश यादव आज के मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा खेल रहे हैं।

बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), एरन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकु सिंह, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसल, हर्षित राणा, टिम साउदी, शिवम मावी

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें