IPL 2022, Match 52 PBKS vs DC: मयंक ने टॉस जीता, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2022, Match 52 PBKS vs DC: मयंक ने टॉस जीता, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IPL 2022, Match 52 PBKS vs DC: मयंक ने टॉस जीता, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के डबल हेडर में दोपहर का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। जीत की हैट्रिक लगाने वाली राजस्थान रॉयल्स बेपटरी हो गई और पिछले दोनों मैच हार गई। बता दें कि उनकी पिछली दोनों हार आउट ऑफ फॉर्म चल रही मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आई है। ऐसे में आज राजस्थान की टीम लय में लौटते हुए हुए प्लेऑफ़ के सफर में एक और कदम आगे बढ़ना चाहेगी। फिलहाल गुलाबी जर्सी वाली ये टीम आईपीएल 2022 के अंकतालिका में 12 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है।

वहीं पंजाब किंग्स अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है, जहां उन्होंने सीजन की नंबर 1 टीम गुजरात टाइटन्स पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 10 मैचों में 5 जीत और इतनी ही हार के बाद 10 पॉइंट्स लेकर सातवें नंबर पर विराजमान है। आज का मैच जीतने पर वे टॉप-4 में पहुंच जाएंगे।

हेड टु हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ये सीजन की पहली और एकमात्र भिड़ंत है। ओवरऑल रिकॉर्ड में राजस्थान की टीम आगे नजर आ रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 23 मुकाबले में से 13 मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं। शेष 10 मैच पंजाब ने जीते, जिसमें एक टाई मैच भी शामिल है।

टॉस

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स

प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मयंक अग्रवाल(कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जिटेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स

करुण नायर की जगह यशस्वी जैसवाल को शामिल किया गया है।

जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जैसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment