Search
Close this search box.

CSK पर 13 रन की जीत से RCB ने किया बड़ा उलटफेर, देखें पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
CSK पर 13 रन की जीत से RCB ने किया बड़ा उलटफेर, देखें पॉइंट्स टेबल
CSK पर 13 रन की जीत से RCB ने किया बड़ा उलटफेर, देखें पॉइंट्स टेबल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पिछले मैच में मिली हार का बदला लेते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 13 रनों से हरा दिया है। आईपीएल 2022 का 49वां मैच पुणे के MCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जहां एमएस धोनी (MS Dhoni) ने बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रनों का स्कोर बनाया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने 30 तो वहीं फैफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने 38 रनों की इनिंग खेली। बैंगलोर की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। इसके अलावा रजत पाटीदार ने 21 और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 26 नाबाद रनों की उपयोगी पारी खेली। एम तीक्ष्णा ने सर्वाधिक 3 और मोइन अली ने 2 विकेट चटकाए।

RCB के 174 रनों को पूरा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई। बैंगलोर के गेंदबाजों ने उनको 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 के स्कोर पर रोक दिया। डेवोन कॉनवे ने एक बार फिर लाजवाब पारी खेली और 37 गेंदों में 56 रनों का अर्धशतक जड़ दिया। पिछले मैच में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने इस बार 28 रन बनाए। इसके अलावा मोइन अली ने 34 रनों की पारी खेली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 35 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट हासिल किए।

CSK को हराकर IPL 2022 पॉइंट्स टेबल में RCB टॉप-4 में

चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हार का स्वाद चखाने के बाद RCB आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर टॉप-4 में पहुंच गया है। 11 मैचों मे 6 जीत और 12 अंकों के साथ RCB ने चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है। जबकि 10 मुकाबलों सातवीं हार के बाद चेन्नई 6 अंक लेकर नौवें स्थान पर बना हुआ है। पहले पायदान पर 16 अंकों वाली गुजरात टाइटन्स बरकरार है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें