HomeIPLIPL 2022 Match 25: अंकतालिका में नंबर 1 बनना चाहेगा KKR, SRH...

IPL 2022 Match 25: अंकतालिका में नंबर 1 बनना चाहेगा KKR, SRH की निगाहें जीत की हैट्रिक पर

IPL 2022 Match 25 Preview Possible XI Head to Head
IPL 2022 Match 25: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

गुरुवार को आईपीएल 2022 का 24वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। 37 रनों से मैच जीतकर GT ने पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर कब्जा किया। उनकी इस जीत से KKR अब दूसरे पायदान पर फिसल गया है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज का मैच जीतकर कोलकाता दोबारा अंकतालिका में पहला स्थान हासिल करना चाहेगा।

वहीं, जीत की पटरी पर लौट चुकी SRH के पास आज जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंटस के विरुद्ध इस सीजन में लगातार 2 मैच हारने के बाद हैदराबाद ने जबरदस्त पलटवार किया। उन्होंने पहले चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और फिर गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट की पहली हार थमाई।

- Advertisement -

मैच का विवरण

मैच-25, सराइजर्स हैदराबाद (SRH) vs कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

कब- 15 अप्रैल, शुक्रवार, शाम 7:30 बजे

कहां- ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई

हेड टु हेड

हैदराबाद के लिए आज का मैच जीतना आसान नहीं होने वाला है। आंकड़े कोलकाता के पक्ष में नजर आ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच सम्पन्न हुए 21 मैचों में से कोलकाता ने 14 ने बार जीत दर्ज किया है। जबकि हैदराबाद की टीम 7 मैच जीत में सफल रही है। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला है। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेले थे, और दोनों बार जीत कोलकाता को हाथ लगी थी।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

हैदराबाद की पिछली दोनों जीत में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा था। CSK और GT के खिलाफ 8 विकेट की जीत में उन्होंने क्रमशः 75 और 42 रनों की पारी खेली थी। आज फिर उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। वहीं, गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर रहेगी। KKR की सलामी जोड़ी अब तक इस टूर्नामेंट में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है, ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर पर बल्लेबाजी का ज्यातर भार रहने की संभावना है। अब तक उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी के है, ऐसे में टीम को उनसे शुरुआती ओवर में विकेट की आस होगी।

संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैरदरबाद– अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मारक्रम, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेन्सन, उमरान मलिक, टी नटराजन

कोलकाता नाइट राइडर्स– अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स, पैट कमिन्स, सुनील नारायण, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर