Search
Close this search box.

IPL 2022: दिल्ली पर 91 रन की जीत के साथ ही CSK प्लेऑफ की रेस में कायम, कॉनवे-मोइन अली ने मचाया कोहराम

IPL 2022: दिल्ली पर 91 रन की जीत के साथ ही CSK प्लेऑफ की रेस में कायम, कॉनवे-मोइन अली ने मचाया कोहराम
IPL 2022: दिल्ली पर 91 रन की जीत के साथ ही CSK प्लेऑफ की रेस में कायम, कॉनवे-मोइन अली ने मचाया कोहराम

आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों के विराट अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही CSK ने प्लेऑफ़ में पहुंचने की बची-कुची संभावनाओं को भी जीवित रखा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लिए टॉप-4 की दौड़ मुश्किल नजर आने लगी है। बात दें कि इस जीत के बाद CSK 11 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ KKR को पछाड़कर आठवें नंबर पर आ गई है। जबकि DC 11 मैचों में 10 अंक लेकर नंबर 5 पर काबिज है।

209 रनों के जवाब में 117 पर ढेर पर दिल्ली कैपिटल्स

चेन्नई सुपर किंग्स के 209 रनों के टारगेट को भेदने उतरी दिल्ली कैपिटल्स पूरे भी ओवे भी नहीं टिक पाई। वे 17.4 ओवर में 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन मिचेल मार्श ने बनाए, जिन्होंने 20 बॉल में 25 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 21 और शार्दूल ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोइन अली ने 4 ओवर में केवल 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मुकेश चौधरी, समरजीत सिंह और ड्वेन ब्रावो ने 2-2 शिकार किए। जबकि 1 विकेट महीश तीक्ष्णा को मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

गौरतलब हो कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी कराने का निर्णय लिया था। लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों ने उनका ये निर्णय गलत साबित करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रनों का तगड़ा स्कोर बना दिया। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे की जोड़ी ने तूफ़ानी शुरुआत करते हुए 66 गेंदों में 110 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी। गायकवाड़ 41 रन बनाकर आउट हुए। जबकि कॉनवे ने 49 बॉल का सामना किया और 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 87 रन जड़ दिए।

इसके बाद शिवम दुबे ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया करते हुए 19 गेंदों में 32 रन बना डाले। इसके अलावा कप्तान एमएस धोनी ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली के लिए एनरिच नोर्टजे ने 4 ओवर में 42 रन के बदले 3 विकेट लिए। जबकि खलील अहमद को 2 और 1 विकेट मिचेल मार्श के हाथ लगा।