IPL 2021 Qualifier 2: आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 3 विकेट से हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने डीसी के 136 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया था।
6 साल बाद KKR की फाइनल में एंट्री
डीसी को हराकर केकेआर ने 6 साल बाद आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके पहले उन्होंने गौतम गंभीर की कप्तानी 2014 के सीजन में फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। इतना ही नहीं उन्होंने फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) को हराकर दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीता था।
15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स से फाइनल में मुकाबला
प्लेऑफ में अपने दोनों मुकाबले जीतकर कोलकाता ने आईपीएल 2021 के फाइनल में एंट्री की। इस मैच में दिल्ली को शिकस्त देने के पहले उन्होंने एलिमिनेटर में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। अब केकेआर का मुकाबला फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अक्टूबर को दुबई में होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स 3 विकेट से जीता
दिल्ली कैपिटल्स के 136 रनों के टारगेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.5 ओवर में 3 विकेट रहते हासिल कर लिया। शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 96 रन की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल का तीसरा अर्धशतक लगाया और 41 बॉल में 55 रन बना दिए। उनकी ये पारी 4 चौके और 3 छक्के से भरी रही। दूसरी ओर शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं नीतीश राणा 13 रन बनाकर आउट हुए।
आखिरी के ओवर में लड़खड़ाई केकेआर की पारी
हालांकि आखिरी के ओवर में जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से टीम लड़खड़ा गई। पर राहुल त्रिपाठी ने अंतिम ओवर में छक्का लगाकर मैच जीता दिया। वे 12 रन बनाकर नाबद रहे। दिनेश कार्तिक, इयान मॉर्गन, शाकिब अल हसन और सुनील नारायण अपना खाता नहीं खोल पाए। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। वहीं आवेश खान को एक विकेट हाथ लगा।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
केकेआर के कप्तान इयान मॉर्गन से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 39 बॉल में 36 रनों की पारी खेली। टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 27 गेंदों में 30 रन बनाए।
इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 18 और शिमरोन हेटमायर ने 17 रन का योगदान दिया। कप्तान ऋषभ पंत को महज 6 के निजी स्कोर पर वापस लौटना पड़ा। वरुण चक्रवर्ती ने दो और लोकी फरग्युसन व शिवम मावि को एक-एक सफलता मिली।