आईपीएल 2021 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हराया। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 56वां मुकाबला 7 विकेट से जीतकर लीग राउंड खत्म किया। लीग राउंड खत्म होने के बाद चलिए एक नजर डालते हैं फाइनल पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज और पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट पर।
केएल राहुल के कब्जे में ऑरेंज कैप
आईपीएल 2021 के लीग राउंड के बाद ऑरेंज कैप 13 मैचों में 626 रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास बरकरार है। राहुल इस सीजन में 6 फिफ्टी समेत 98 और दो बार 91 रन की सबसे बड़ी पारियां खेल चुके हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर 546 रनों के साथ फाफ डुप्लेसिस हैं। 544 रनों के साथ शिखर धवन ने तीसरा स्थान अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चौथे स्थान पर रहे, उनके बल्ले से 533 रन आए।
आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने 498 रनों के साथ नंबर 5 पर कब्जा किया। वहीं 484 रन बनाने वाले संजू सैमसन छठे पायदान पर फिसल गए। पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल 441 रन बनाकर सातवें नंबर पर रहे। 401 रनों के साथ पृथ्वी शॉ ने आठवां और 390 रनों के साथ देवदत्त पाडिक्कल ने नौवां स्थान अपने नाम किया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 13 मैचों में 381 रन बनाते हुए दसवें स्थान पर आईपीएल 2021 का सफर समाप्त किया।
पर्पल कैप हर्षल पटेल के पास सुरक्षित
लीग स्टेज के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल 14 मुकाबलों में 30 विकेट से साथ पर्पल कैप अपने पास सुरक्षित रखे हुए हैं। 22 शिकार करने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे नंबर पर हैं। 21 विकेट झटकते हुए जसप्रीत बुमराह सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गए। जबकि मोहम्मद शमी 19 विकेट के साथ चौथे पायदान पर बने हुए हैं। राशिद खान, अर्शदीप सिंह और शार्दूल ठाकुर 18 विकेट के साथ पांचवां स्थान साझा कर रहे हैं। इसके बाद लिस्ट में शामिल वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल और जेसन होल्डर ने 16-16 सफलताएं अर्जित की।
फाइनल पॉइंट्स टेबल
बैंगलोर के हाथों 7 विकेट की हार के बावजूद दिल्ली 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर विराजमान है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर कायम है। दिल्ली को हराने के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद बैंगलोर के खाते में 18 अंक हो गए। 14 पॉइंट्स के साथ कोलकाता ने चौथा स्थान अपने नाम किया। हैदराबाद को हराने के बाद मुंबई इंडियंस 14 अंक लेकर पांचवें नंबर पर रही। इसके बाद पंजाब किंग्स ने छठवां, राजस्थान रॉयल्स ने सातवां और हैदराबाद ने आठवां स्थान हासिल किया।