HomeIPL 202140 मैच के बाद धवन से छिन गई ऑरेंज कैप, देखें बल्लेबाज-गेंदबाज...

40 मैच के बाद धवन से छिन गई ऑरेंज कैप, देखें बल्लेबाज-गेंदबाज की टॉप-10 लिस्ट व पॉइंट टेबल

IPL 2021 Orange cap list after Match 40
शिखर धवन को पछाड़ संजू सैम्सन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया

आईपीएल 2021 का 40वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में खेला गया। इस मैच को SRH ने 7 विकेट से अपने नाम किया। बता दें कि टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे। लेकिन हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 7 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया। उन्होंने 3 विकेट पर 167 रन बनाए।

शिखर धवन से संजू सैमसन ने छिनी ऑरेंज कैप

राजस्थान रॉयल्स के 164 रनों के स्कोर में कप्तान संजू सैमसन ने 57 बॉल में 82 रनों की पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। संजू सैमसन के खाते में 10 मैचों में 433 रन हो गए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 119 रनों का शतक भी निकला। जबकि शिखर धवन 10 मैचों में 430 रनों के साथ दूसरे पायदान पर फिसल गए।

- Advertisement -

401 रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज तीसरे पायदान पर नजर आ रहे हैं। वह इस सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। इसके बाद चौथे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसिस 394 और ऋतुराज गायकवाड़ 362 रनों के साथ मौजूद हैं।

पर्पल कैप हर्षल पटेल के पास बरकरार

IPL 2021 Purple cap list after Match 40
पर्पल कैप हर्षल पटेल के पास बरकरार

पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के सिर सजी है। उन्होंने 10 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके नाम पर हैट्रिक भी दर्ज है जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 39वें मैच में ली थी। 15 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान दूसरे पायदान पर रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह और क्रिस मॉरिस ने 14-14 विकेट झटके। आगे लिस्ट में राशिद खान, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह का कब्जा है। इन तीनों गेंदबाजों ने 13-13 विकेट विकेट अपने नाम किए।

40वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

IPL 2021 Points Table list after Match 40
40वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

राजस्थान रॉयल्स पर 7 विकेट की जीत के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंकों के साथ आठवें पायदान पर कायम है। 10 मैचों में उनकी ये दूसरी जीत है। जबकि राजस्थान 8 पॉइंट्स लेकर छठे पायदान पर बनी हुई है। नंबर 1 पर 16 अंकों वाली चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा है। जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काबिज है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर