HomeIPL 2021पंजाब किंग्स ने KKR को 5 विकेट से हराया, दिल्ली की प्लेऑफ...

पंजाब किंग्स ने KKR को 5 विकेट से हराया, दिल्ली की प्लेऑफ में एंट्री, केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी

पंजाब किंग्स ने KKR को 5 विकेट से हराया, दिल्ली की प्लेऑफ में एंट्री, केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हराया (Photo- BCCI/IPL)

आईपीएल 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। उन्होंने केकेआर के 166 रनों के लक्ष्य को 5 गंवाकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। बता दें कि टॉस हारने के बाद केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। पंजाब की इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया।

केएल राहुल की कप्तानी पारी के दम पर पंजाब विजयी

पंजाब किंग्स की जीत में कप्तान लोकेश राहुल ने आईपीएल की 26वीं फिफ्टी लगाई। उनका साथ मयंक अग्रवाल ने बखूबी निभाया और 40 रन जड़ दिए। 54 गेंद में 70 बना चुकी जोड़ी को वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। केएल राहुल तो अपने पैर जमा चुके थे, उन्होंने आने वाले बल्लेबाजों के साथ छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को विजयी बना दिया। वे 55 गेंदों में 67 रन बनाकर अंतिम ओवर में आउट हुए।

- Advertisement -

इस जीत में शाहरुख ने 9 बॉल में 22 रन बनाए। उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। वहीं निकोलस पूरन ने 12 और एडेन मार्कराम ने 18 रन का योगदान दिया। वरुण चक्रवर्ती को 24 रन के बदले 2 विकेट मिले। वहीं शिवम मावी, सुनील नारायण और श्रेयस अय्यर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।

वेंकटेश अय्यर ने लगाई सीजन की दूसरी फिफ्टी

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी खेलते हुए 67 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 49 बॉल में 9 चौके और एक छक्का लगाया। इसके पहले बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 रनों का अर्धशतक लगाया था। इतना ही नहीं अय्यर ने नंबर 3 के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 72 रन जोड़े। वे यहीं नहीं रुके और इस बार नीतीश राणा के संग केवल 19 गेंदों में 30 रन जोड़ दिए।

अय्यर की इस पारी पर रवि बिश्नोई ने विराम लगाया। 31 रन बनाकर राहुल त्रिपाठी भी इस लेग ब्रेक गेंदबाज का शिकार बने। नीतीश राणा के बल्ले से 18 गेंदों में 31 रन आए।

अर्शदीप सिंह ने लिए 3 विकेट

पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 32 रन खर्च कर 3 विकेट झटके। इसी के साथ वे आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों की लिस्ट में 16 विकेट के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर