कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ रोमांचक मोड़ पार ला दी है। साथ ही उन्होंने दिल्ली के प्लेऑफ में प्रवेश के इंतजार को थोड़ा और बढ़ा दिया। बता दें कि KKR ने दिल्ली के 128 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट व 10 गेंद बाकी रहते पूरा कर लिया। उनके लिए नीतीश राणा ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।
3 विकेट से कोलकाता नाइट राइडर्स विजयी
दिल्ली कैपिटल्स के 128 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 33 गेंदों का सामना करने के बाद 30 रन बनाए। वहीं उनके साथी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 14 रन निकले। जबकि राहुल त्रिपाठी 9 और कप्तान इयान मॉर्गन बिना कोई रन बनाए डग-आउट लौट गए। कोलकाता के विकेट गिरने का सिलसिला दिनेश कार्तिक के विकेट के साथ एक कदम और आगे बढ़ा।
नीतीश राणा-सुनील नारायण ने दिलाई जीत
कार्तिक 12 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हुए। अब 96 पर आधी टीम ड्रेसिंग रूम में थी। तब सुनील नारायण ने ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और एक चौके की मदद से 16वें ओवर से 21 रन बटोरे। इसी के साथ जीत का समीकरण 21 बॉल में 9 रन रह गया। जिसे कोलकाता ने आसानी से पूरा करते हुए मैच 3 विकेट से जीत लिया।
नीतीश राणा और सुनील नारायण के बीच 14 गेंदों में 26 रन की साझेदारी हुई। राणा 27 बॉल में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि नारायण 10 गेंदों में 21 रन बनाकर नोर्टजे का शिकार हुए। तेज गेंदबाज आवेश खान ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं एनरिच नोर्टजे, आर अश्विन, ललित यादव और कगिसो रबाडा को एक-एक विकेट हाथ लगा।
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए 9 विकेट पर 127 रन
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स 127 रनों का मामूली स्कोर ही बना पाई। इस दौरान उनके 9 विकेट गिरे। पृथ्वी शॉ की जगह यूएई चरण का अपना पहला मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ ने 34 बॉल में सबसे अधिक 39 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने भी 39 रन की इनिंग खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का अंक पार करते हुए 24 रन निकाले।
केकेआर के लिए लोकी फरग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो सफलताएं अर्जित की। टीम साउदी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।