आईपीएल 2021 में एक और मुकाबला रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले को जीतकर चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। कोलकाता ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 172 रनों का अच्छा खासा लक्ष्य रखा तथा। सलामी बल्लेबाजों की शानदार शरुआत के दम पर चेन्नई ने लक्ष्य को 2 विकेट शेष रहते अंतिम गेंद पर पूरा कर लिया।
CSK के ओपनर्स ने दी शानदार शुरुआत
172 रन के टारगेट को पाने उतरी चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने 50 गेंदों में 74 रन की शानदार शरुआत दी। गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 40 और डुप्लेसिस ने 30 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मोइन अली ने 28 बॉल में 32 रन की इनिंग खेल टीम को लक्ष्य के और करीब ला दिया। इसके बाद सुनील नारायण ने अंबाती रायडू (10) को आउट कर सीएसके को चौथा झटका दिया।
रवींद्र जडेजा ने पलटा पासा
चौथा विकेट गिरने के बाद स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सुरेश रैना को 11 के निजी स्कोर पर रन आउट कर दिया। इसके बाद वरुण ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड कर केकेआर की मैच में वापसी करा दी। लेकिन रवींद्र जडेजा ने पारी के 19वें ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर से 22 रन बटोरे। इसके बाद अंतिम ओवर में जरूरी 4 रन को हासिल कर चेन्नई ने मैच जीत लिया। उनका फाइनल स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन रहा।
जडेजा ने 8 गेंदों में 22 रन बनाए। जबकि दीपक चाहर ने अंतिम गेंद पर जरूरी एक रन बनाते हुए चेन्नई को विजयी बनाया। सुनील नारायण ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा, लोकी फरगयुसन, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिया 172 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए। बेशक टीम की शुरुआत मन मुताबिक नहीं रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के दम पर केकेआर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 9 और वेंकटेश अय्यर 18 रन बनाकर आउट हुए।
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 74 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी ने इस बार भी टीम को संकट से निकालते हुए 33 बॉल में 45 रन की पारी खेली। कप्तान इयान मॉर्गन ने 8 रन बना सके। इसके बाद नीतीश राणा ने 37 (नाबाद), आंद्रे रसेल ने 20 और दिनेश कार्तिक ने 26 रन बनाकर कोलकाता को 171 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जोश हेजलवुड और शार्दूल ठाकुर ने खाते में दो-दो विकेट आए। एक सफलता बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा के नाम रही।