HomeIPLMatch 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की...

Match 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की रेस में शामिल आवेश खान

Match 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की रेस में शामिल आवेश खान
Match 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की रेस में शामिल आवेश खान

IPL का मैच 13 मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को चेन्नई में आयोजित हुआ। ये मुकाबला दिल्ली ने 6 विकेट से जीता। इस जीत के साथ ही दिल्ली IPL 2021 के पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर विराजमान हो गया है। अब उनके खाते में 6 अंक हो गए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

अब चेन्नई 4 अंकों के साथ नंबर 3 पर फिसल गया है। जबकि दिल्ली के विरुद्ध मुकाबला गंवाने के बावजूद मुंबई नंबर 4 पर बना हुआ है। पहले पायदान पर अब भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कब्जा है। जिनके खाते में 6 पॉइंट्स समेत 0.750 का नेट रन रेट है।

- Advertisement -

रोहित शर्मा का टॉप-10 में प्रवेश

Match 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की रेस में शामिल आवेश खान
Match 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की रेस में शामिल आवेश खान

मैच 13 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में रोहित शर्मा ने प्रवेश कर लिया है। उनके नाम पर 4 मैचों में 138 रन हो गए हैं और वे पांचवें पायदान पर हैं। इसके अलावा मोइन अली और मनीष पांडे को टॉप-10 से बाहर होना पड़ा है। 45 रनों की पारी खेल शिखर धवन 231 रनों के साथ नंबर 1 पर और मजबूत हो गए हैं। 176 रनों के साथ ग्लेन मैक्सवेल दूसरे स्थान पर कायम है। इसके बाद केएल राहुल 157 रन और नीतीश राणा 155 रन मौजूद हैं।

रोहित के नंबर 5 प्रवेश के चलते एबी डिविलियर्स और संजू सैमसन को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं 121 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव ने भी शीर्ष 10 में जगह बना ली है।

आवेश खान नंबर 2 पर पहुंचे

Match 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की रेस में शामिल आवेश खान
Match 13 के बाद रोहित-सूर्यकुमार का टॉप-10 में प्रवेश, पर्पल कैप की रेस में शामिल आवेश खान

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने मुंबई इंडियंस के विरुद्ध पिछले मैच में 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके थे। इन 2 विकेट की मदद से वे राहुल चाहर के साथ लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। दोनों गेंदबाजों के नाम पर 8-8 विकेट हैं। 3 मैचों में 9 विकेट लेने वाले हर्षल पटेल का अब भी पर्पल कैप पर राज है। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट, चेतन सकारिया और आंद्रे रसेल ने 6-6 विकेट हासिल किए हैं।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर