IPL 2021 के लिए उलटी गिनतियां शुरू हो चुकी है। 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टी-20 की सबसे बड़ी लीग के 14वें सत्र का आगाज करेंगे। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड ध्वस्त होने की कगार पर हैं। एक ऐसा ही रिकॉर्ड विराट कोहली भी अपने नाम कर सकते हैं। हालांकि कोहली के लिए इस विराट रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं होने वाला है।
विराट कोहली के निशाने पर क्रिस गेल का रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं। कोहली ने 192 मैचों की 184 पारियों में 5878 रन बनाते हुए 39 अर्धशतक और 5 शतक अब तक जड़ दिए हैं।
ऐसे में अगर कोहली एक सेंचुरी लगाने में सफल हो जाते हैं तो वे गेल के 6 आईपीएल शतकों की बराबरी कर लेंगे। तब दोनों खिलाड़ी पहला स्थान साझा करते हुए नजर आएंगे। वहीं 2 या उससे अधिक शतक जड़ने पर वे गेल को पछाड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
क्रिस गेल के नाम पर हैं 6 आईपीएल सैकड़ें
पंजाब किंग्स के धुआंधार बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक शतक जमाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा आईपीएल छक्के का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है। बाएं हाथ का ये धुरंधर 132 मैचों की 131 पारियों में 6 शतक जड़ चुका है। इस दौरान गेल के बल्ले से 41.13 के औसत से 4772 रन निकल चुके हैं। 6 शतक के अलावा 31 अर्धशतक भी उन्होंने अपने नाम किए हैं।
टॉप-5 में केवल एक भारतीय
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची पर गौर करे तो हम देखेंगे कि टॉप 5 में केवल एक भारतीय खिलाड़ी का नाम दर्ज है। जबकि शेष 4 विदेशी खिलाड़ी हैं। विराट कोहली एक मात्र भारतीय के रूप में 5 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। जबकि क्रिस गेल 6 शतकों के साथ नंबर 1 पर कब्जा जमाए बैठे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 142 मैचों में 5254 रन बनाते हुए 4 शतक लगा चुके हैं। जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के शेन वॉटसन के खाते में भी इतने ही शतक है। नंबर 5 पर आरसीबी के एबी डिविलियर्स मौजूद हैं जिन्होंने 169 मैचों में 3 सैकड़े जमाए हैं।
विराट कोहली के पास है गेल को पछाड़ने का मौका
चूंकि विराट कोहली आरसीबी के कप्तान हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे कम से कम 14 लीग मुकाबलों का हिस्सा बनेंगे। वहीं दूसरी तरफ क्रिस गेल सभी मैच खेलेंगे इस बात की प्रायिकता काफी कम है। पिछले सीजन की बात करे तो गेल को 7 मैच खेलने का मौका मिला था। जहां से उन्होंने 288 रन बटोरे थे। उनका हाई स्कोर 99 रनों का रहा था।
वहीं विराट कोहली ने आईपीएल 2020 में 15 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 90 नाबाद रनों की सर्वोच्च पारी खेलते हुए 466 रन जोड़े थे। इसके अलावा कोहली इस समय जबदरस्त फॉर्म में हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभवना है कि कोहली आईपीएल के नए शतकवीर बन सकते हैं।