आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम 15 अक्टूबर को दुबई में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। आज होने इस मैच में 7 रिकॉर्ड बन सकते हैं।
DC vs KKR दूसरे क्वालिफायर में बन सकते हैं 7 रिकॉर्ड
आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप 626 रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के पास बरकरार है। 551 रन बना चुके शिखर धवन अगर 76 रन बना लेते हैं तो वे ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग 2382 रनों के साथ दूसरे और श्रेयस अय्यर 2345 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ऐसे में सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए अय्यर को 38 रन और चाहिए।
केकेआर के कप्तान इयान मॉर्गन ने अपनी टीम के लिए 55 मैचों में 991 रन बना लिए हैं। उनको 1000 रन पूरे करने के लिए केवल 9 रनों की जरूरत है।
एक हजार रनों का कमाल ऑलराउंडर सुनील नारायण भी कर सकते हैं। KKR के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए उनको 48 रनों की दरकार है।
दिनेश कार्तिक 211 मैचों में बतौर विकेटकीपर 147 शिकार कर चुके हैं। उनको 150 शिकार पूरे करने के लिए 3 खिलाड़ियों को और आउट करने की जरूरत है।
सुनील नारायण के खाते में 141 आईपीएल विकेट हो गए हैं। 2 विकेट लेते ही वे भुवनेश्वर कुमार के 142 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
दिनेश कार्तिक 211 आईपीएल मैचों के दौरान 399 चौके जड़ चुके हैं। उनको 400 चौके पूरे करने के लिए एक बार गेंद को बाउंड्री के पास भेजना होगा।