सनराइजर्स हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत दर्ज कर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को मैच जिताया। इसी के साथ चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
इसके उलट शारजाह में 44वां मैच गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है। वैसे भी उनके प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण बेहद पेचीदा थे।
चेन्नई सुपर किंग्स की 6 विकेट से जीत
ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस के बीच 61 बॉल में 75 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद के 135 रन के लक्ष्य को 6 विकेट रहते पूरा किया। उन्होंने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 139 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेसन होल्डर का निशाना बनने के पहले ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 45 रन की पारी आई।
जबकि राशिद खान ने मोइन अली को 17 के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। सुरेश रैना भी 2 रन बनाकर जल्द ही चल दिए। लग रहा था कि 41 रन पर खेल रहे अनुभवी बल्लेबाज डुप्लेसिस चेन्नई को विजयी बनाकर लौटेंगे, लेकिन गैरजिम्मेदाराना शॉट ने उनको भी पवेलियन की डगर पकड़ा दी।
एमएस धोनी और अंबाती रायडू ने लगाई जीत पर मुहर
जेसन होल्डर द्वारा 3 गेंद पर 2 विकेट के बाद चेन्नई फंसती हुई नजर आने लगी थी। उन्होंने 5 रन के बदले 3 विकेट खो दिए। उनका स्कोर 103 पर 2 विकेट से 108 पर 4 विकेट हो गया। लेकिन कप्तान एमएस धोनी और अंबाती रायडू की पांचवे विकेट के लिए 31 रन की नाबाद साझेदारी ने CSK की जीत पर मुहर लगा दी। धोनी 14 और रायडू 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 3 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
महेंद्र सिंह धोनी से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऋद्धिमान साहा को छोड़ बाकी के खिलाड़ी कोई खास कमाल नहीं कर पाए। साहा ने 46 गेंदों का सामना का किया और 44 रन बनाए। वहीं पिछले मैच में 60 रनों की पारी खेल जीत के हीरो के रहे जेसन रॉय इस बार महज 2 रन बना सके। वो तो अभिषेक शर्मा (18 रन ), अब्दुल समद (18) और राशिद खान (17 नाबाद) ने छोटा लेकिन बहुमूल्य योगदान देते हुए हैदराबाद के 134 के स्कोर तक पहुंचा दिया, नहीं तो मध्यक्रम के खस्ता प्रदर्शन के चलते टीम की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाती।
हैदराबाद का फाइनल स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन रहा। विपक्ष की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 24 रन के बदले 3 विकेट झटके। वहीं ड्वेन ब्रावो ने 2 और शार्दूल ठाकुर-रवींद्र जडेजा ने एक-एक शिकार किए।