Search
Close this search box.

IND vs SA T20 2022 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित हिटमैन रच सकते हैं इतिहास

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs SA T20 2022 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित हिटमैन रच सकते हैं इतिहास
IND vs SA T20 2022 सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर 10 बड़े रिकॉर्ड, रोहित हिटमैन रच सकते हैं इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के मध्य तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार, 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ी 10 बड़े रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते नजर आ सकते हैं। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इतिहास रचने का शानदार अवसर होगा।

IND vs SA T20 2022 में भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं 10 बड़े रिकॉर्ड

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 13 टी20 मैचों में 362 रन बना चुके हैं। उनको इस मामले में नंबर 1 बनने के लिए 124 रनों की जरूरत है। बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टी20आई रनों का रिकॉर्ड 15 मैचों में 485 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के पास है।

2. रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा T20I शतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर हैं। दोनों ने दो-दो शतक लगाए हैं। ऐसे अगर रोहित एक शतक लगा देते हैं, तो वे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

3. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन पूरे करने के लिए रोहित हिटमैन को 138 रनों की दरकार है। उनके नाम अभी 362 रन दर्ज हैं।

4. रोहित हिटमैन बतौर कप्तान 48 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम इंडिया को जीता चुके हैं। अब उनको जीत का पचासा लगाने के लिए 2 जीत की आवश्यकता है। उन्होंने बतौर कप्तान 2 टेस्ट, 13 वनडे और 33 टी20 भारत के लिए जीते हैं।

5. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 मैचों में 14 टी20 विकेट लिए हैं। 4 विकेट लेते ही वे इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन को पछाड़ प्रोटियाज के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

6. अगर विराट कोहली (Virat Kohli) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो वे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन पूरे कर सकते हैं। अभी कोहली के नाम ओपनर के तौर पर 9 टी20 मैचों में 400 रन दर्ज हैं।

7. होम ग्राउंड पर कोहली ने 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1496 रन बना लिए हैं। उनको 1500 रनों के लिए 4 रन और चाहिए।

8. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) भी घर पर 1000 रन पूरे करने के करीब हैं। उन्होंने 29 टी20 मैचों में 910 रन बना लिए हैं।

9. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) 85-85 विकेट के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। दोनों के बीच नंबर वन बनने की रेस देखने को मिलेगी।

10. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 59 मैचों में 934 रन बना लिए हैं। उनको टी20 इंटरनेशनल में 1000 रनों के लिए 66 रनों की जरूरत है।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें