HomeIndia Women TeamIND W vs ENG W: दीप्ति शर्मा की आंधी में उड़ा इंग्लैंड,...

IND W vs ENG W: दीप्ति शर्मा की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, भारत ने रिकॉर्ड 347 रन से जीता टेस्ट, देखें स्कोरकार्ड

IND W vs ENG W: दीप्ति शर्मा की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, भारत ने रिकॉर्ड 347 रन से जीता टेस्ट, देखें स्कोरकार्ड
भारत महिला ने इंग्लैंड महिला को टेस्ट में 347 रन से हराया

IND W vs ENG W only Test 2023: भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट 3 दिन के भीतर खत्म हो गया। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के हरफनमौला खेल के बदौलत भारतीय महिला टीम ने 347 रनों के विराट अंतर मुकाबला जीता। 1-2 से टी20 सीरीज गंवाने के वाली टीम इंडिया ने रिकॉर्ड जीत दर्ज कर हिसाब चुकता कर दिया। बता दें कि महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है।

- Advertisement -

479 रनों का पीछा करते हुए 131 पर ढेर इंग्लैंड

भारत के 479 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम दूसरी पारी में 27.3 ओवर में 131 रन बनाकर ढेर हो गई। उनके लिए कप्तान हेदर नाइट ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। वहीं शार्लेट डीन ने 20 रनों की नाबाद पारी खेली। टैमी बेयमॉन्ट ने 17, केट क्रॉस ने 16 और सोफिया डंकली ने 15 रन बनाए।

भारतीय टीम की तरफ से एक बार फिर ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने 23 रन के बदले 3 विकेट चटकाए। 2 विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ और 1 विकेट रेणुका सिंह की झोली में आया।

मैच का संक्षिप्त हाल

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया था। शुभा सतीश (69), जेमिमाह रॉड्रिग्स (68), यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ति शर्मा (67) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 428 रनों का तगड़ा स्कोर खड़ा किया। लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टन ने 3-30 विकेट लिए।

- Advertisement -

428 रनों के जवाब में इंग्लैंड महिला पहली पारी में 136 रन जोड़ कर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद भारत को 292 रनों की महाकाय बढ़त हासिल हुई। नेट सिवर-ब्रंट ने 59 रन की फिफ्टी लागिलगाई। दीप्ति शर्मा ने 18 गेंद के स्पेल में 7 रन देकर 5 विकेट चटकाए। स्नेह राणा को 2 विकेट मिला।

292 रनों की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 186 रन बनाकर घोषित कर दी। इस प्रकार मेहमानों को टेस्ट जीतने के लिए 479 रनों का मुश्किल टारगेट मिला। दूसरी पारी में हरमानप्रीत कौर के बल्ले से 44 रनों की नाबाद पारी निकली। वहीं ऑफ स्पिनर शार्लेट डीन ने 4 विकेट झटके। 479 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड 131 पर ऑलआउट हो गई।

दीप्ति शर्मा ने निकाले 9 विकेट

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूरे मैच में धमाल मचाया। उन्होंने बल्ले और गेंद से अपने टेस्ट जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पहली पारी में दीप्ति ने 67 रन बनाकर तीसरी टेस्ट फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद 5.3 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में 20 रन बनाने के अलावा दीप्ति ने 4 सफलताएं अपने नाम की।

87 रन और 9 विकेट के लाजवाब ऑलराउंडर खेल के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से पुरस्कृत किया गया। बता दें कि इसके पहले दीप्ति शर्मा की सबसे बड़ी टेस्ट पारी 66 रन की थी। जबकि बेस्ट बोलिंग रिकॉर्ड 3/65 था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर