Search
Close this search box.

IND-W vs ENG-W T20 2023: इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND-W vs ENG-W T20 2023: इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 2023 (फोटो: X)

IND-W vs ENG-W T20 2023: इंग्लैंड को तीसरे टी20 में 5 विकेट से हराकर भारतीय महिला टीम (India Women) क्लीन स्वीप टालने में सफल रही। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड विमेंस (England Women) टीम 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की 48 रनों की पारी के दम पर भारत ने 6 गेंद और 5 विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया। 3 विकेट चटकाने वाली श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड इंग्लैंड की नैटली सिवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को मिला।

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की टॉप-5 बल्लेबाज

इंग्लैंड विमेंस टीम की नैटली सिवर-ब्रंट ने 2 मैचों की 2 इनिंग में 46.50 की औसत से 93 रन बनाए। वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। सिवर-ब्रंट के नाम 77 रनों के फिफ्टी दर्ज है। ओपनिंग बैटर डेनियल वयाट ने 2 पारियों में 75 रन बनाकर लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया।

ये भी पढ़ें | IND vs ENG 3rd T20: इंडिया विमेंस ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के नाम

इंग्लैंड टीम की कप्तान हेदर नाइट ने 3 मैचों में 65 रन जोड़े। 3 मैचों में 64 रन बनाने वाली भारत की स्मृति मंधाना नंबर 4 पर रहीं। 3 पारियों में 63 रन बनाने वाली जेमिमाह रॉड्रिग्स पांचवें पायदान पर नजर आ रही हैं।

खिलाड़ीमैचपारीऔसतरन
नैटली सिवर-ब्रंट2246.5093
डेनियल वयाट2237.5075
हेदर नाइट3332.5065
स्मृति मंधाना3321.3364
जेमिमाह रॉड्रिग्स3321.0063

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज की टॉप-5 गेंदबाज

भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहला स्थान सोफी एक्लेस्टन और रेणुका सिंह साझा कर रहीं हैं। दोनों गेंदबाजों ने 3 मैचों में 7-7 विकेट झटके। इसके बाद श्रेयंका पाटिल और साइका इशाक का नाम लिस्ट में अंकित हैं। दोनों स्पिन गेंदबाज ने सीरीज में 5-5 शिकार किए। 4 विकेट के साथ फ्रेया केंप नंबर 5 पर रहीं।

गेंदबाजमैचपारीऔसतविकेट
सोफी एक्लेस्टन3310.147
रेणुका सिंह3310.857
श्रेयंका पाटिल3313.805
साइका इशाक3316.205
फ्रेया केंप3314.004

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें