IND vs SL: भारत ने 10 विकेट से जीता फाइनल, 8वीं बार जीता एशिया कप, सिराज ने झटके 6 विकेट

IND vs SL: भारत ने 10 विकेट से जीता फाइनल, 8वीं बार जीता एशिया कप, सिराज ने झटके 6 विकेट
IND vs SL: भारत ने 10 विकेट से जीता फाइनल, 8वीं बार जीता एशिया कप, सिराज ने झटके 6 विकेट

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 की ट्रॉफी जीत ली है। मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेजबान श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। वहीं 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

51 रनों के इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 37 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए पूरा कर लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

मोहम्मद सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच

7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने। सिराज के वनडे करियर के ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े रहे। 50 ओवर के फॉर्मेट में उनका ये पहला 5 विकेट हॉल है।

टीम इंडिया के नाम एशिया कप का 8वां खिताब

श्रीलंका को हराकर भारत ने आठवीं बार एशिया कप टाइटल अपने नाम किया। भारत ने सबसे पहला खिताब 1984 में जीता था। इसके बाद 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में भारत ने एशिया कप जीता। बता दें कि 2016 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।