Search
Close this search box.

IND vs AUS 1st Test: पारी और 132 रन से जीता भारत, 1-0 से आगे, WTC में फायदा, जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच, 1-0 से आगे

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs AUS 1st Test: पारी और 132 रन से जीता भारत, 1-0 से आगे, WTC में फायदा, जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच, 1-0 से आगे
IND vs AUS 1st Test: पारी और 132 रन से जीता भारत, 1-0 से आगे, WTC में फायदा, जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच, 1-0 से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपूर (Nagpur) में खेला गया पहला टेस्ट 3 दिन के भीतर खत्म हो गया। टीम इंडिया ने एक पारी और 132 रनों से मैच जीता और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से की बढ़त अपने नाम कर ली। अब सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

पारी और 132 रनों से जीता भारत

223 रनों की बढ़त लेने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 91 रनों पर ढेर कर दिया। इस प्रकार भारत ने कंगारुओं पर एक पारी और 132 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। आर अश्विन ने 13 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 177 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन की इनिंग खेली थी। जवाब में भारत ने पहली पारी में 400 रनों का स्कोर बनाया और 223 रन की बढ़त बनाई। जहां रोहित ने 120 रनों का शतक लगाया था। टोड मर्फी ने डेब्यू टेस्ट में 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच

2 पारी में 7 विकेट और एक पारी में 70 रन बनाने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। बता दें कि जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। जबकि दूसरी पारी में उनको 2 विकेट मिले।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंडिया को फायदा

IND vs AUS 1st Test: पारी और 132 रन से जीता भारत, 1-0 से आगे, WTC में फायदा, जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच, 1-0 से आगे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंडिया को फायदा

ऑस्ट्रेलिया पर एक पारी और 132 रनों की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के और ज्यादा करीब पहुंच गई है। 15 मैचों में 9 जीत और 4 हार के बाद भारत के 61.67 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वहीं 16 टेस्ट में 10 जीत और 2 हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 70.83 प्रतिशत अंक बचे हैं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें