HomeIND-NZन्यूज़ीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा भारत, देखें...

न्यूज़ीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा भारत, देखें पूरा कार्यक्रम और घोषित टीमें

न्यूज़ीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा भारत, देखें पूरा कार्यक्रम और घोषित टीमें
photo credit: BCCI

ऑस्ट्रेलिया में झंडा लहराने के बाद टीम इंडिया ने अपने अगले दौरे के लिए कमर कस ली है। अब भारत का अगला दौरा न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर होगा। इस दौरे का आगाज 23 जनवरी से नेपियर की मेजबानी में किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। जबकि 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी, जिसका दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। वहीं 18 जनवरी को वनडे सीरीज का तीसरा मैच जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का सफल अंत किया। भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया में इतिहास बदलने के बाद भारतीय टीम की निगाहें न्यूज़ीलैंड में अपने शानदार खेल को जारी रखने पर होगी। वर्ल्ड कप के लिहाज से ये दौरा भारत के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। वहीं शुबमन गिल, विजय शंकर जैसे नए खिलाड़ियों को आजमाने का ये बेहतरीन मौका होगा।

भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा

न्यूज़ीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगा भारत, देखें पूरा कार्यक्रम और घोषित टीमें

भारत का न्यूज़ीलैंड दौरा 23 जनवरी से 5 वनडे मैचों की सीरीज के साथ नेपियर में शुरू होगा। इस सीरीज का दूसरा मैच 26 जनवरी और तीसरा मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा। ये दोनों मैच माउंट मंगनुई की मेजबानी में खेले जाएंगे। जबकि चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन और पांचवा वनडे 3 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे सुरू होंगे।

3 मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन 6 फरवरी से वेलिंगटन में किया जाएगा। दूसरा टी20 ऑकलैंड में 8 फरवरी शुरू होगा। टी20 सीरीज और भारत के न्यूज़ीलैंड दौरे का अंतिम मैच हैमिल्टन में 10 फरवरी को खेला जाएगा। पहला और तीसरा टी20 दोपहर 12:30 और दूसरा टी20 मैच सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा।

घोषित वनडे टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, शुबमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी

न्यूज़ीलैंड (पहले 3 वनडे के लिए): केन विलियम्सन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, रॉस टेलर, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी 

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर