श्रीलंका की हार के साथ ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में, 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत, देखें पॉइंट्स टेबल

श्रीलंका की हार के साथ ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में, 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत, देखें पॉइंट्स टेबल
श्रीलंका की हार के साथ ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में, 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत, देखें पॉइंट्स टेबल

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के हाथों श्रीलंका की हार के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में प्रवेश पक्का कर लिया है। अब अगर भारत ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के विरुद्ध अहमदाबाद टेस्ट गंवा देता है, तब भी भारत दूसरे स्थान से नीचे नहीं आएगा। यानि टीम इंडिया का WTC फाइनल का रास्ता साफ हो गया है।

श्रीलंका की हार के साथ ही भारत की WTC फाइनल में एंट्री

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेली जा रही है। पहला टेस्ट न्यूजीलैंड ने 2 रन से जीता। इस हार के बाद श्रीलंका के खाते में 48.48 प्रतिशत अंक रह गए हैं। अब दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में 17 मार्च से खेला जाएगा। अब अगर श्रीलंका दूसरा टेस्ट जीत लेता है, तब उनके WTC में 52.78 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।

श्रीलंका की हार के साथ ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में, 7 जून को ऑस्ट्रेलिया से खिताबी भिड़ंत, देखें पॉइंट्स टेबल
न्यूजीलैंड-श्रीलंका पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल

वहीं अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट हार जाती है, तब उनके 56.94 प्रतिशत अंक रह जाएंगे। इस स्थिति में भी भारत दूसरे पायदान पर कायम रहेगा। उधर 65.82 प्रतिशत अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही फाइनल का टिकट कटा लिया है।

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल

भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर पहला सीजन अपने नाम किया था। अब दूसरे संस्करण का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।