Search
Close this search box.

IND vs WI 2022 T20: अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs WI 2022 T20: अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
IND vs WI 2022 T20: अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है। पांचवां और आखिरी मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज 4-1 से फतेह कर ली। मैच की बात करें तो भारत ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की 64 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के बदले 188 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद 189 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

भारत के बाएं हाथ के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) चुने गए। उन्होंने 5 मैचों में 16.14 की औसत से 7 विकेट हासिल किए। अर्शदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी सीरीज के चौथे मैच में 12 रन पर 3 विकेट लेकर अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। अब 6 मैचों वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उनके नाम कुल 9 विकेट हो गए हैं।

IND vs WI टी20 सीरीज 2022 के टॉप 5 बल्लेबाज

IND vs WI 2022 T20: अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
सूर्यकुमार यादव

भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सबसे ज्यादा बनाए। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 4 मैचों में 33.75 की औसत से 135 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 76 रनों का एक अर्धशतक भी लगाया। दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर रहे। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सीरीज में 115 रन बटोरे।

इसके बाद 4 टी20 में 73 रनों की फिफ्टी के दम पर 110 रन बनाने वाले काइल मेयर्स ने चौथा स्थान हासिल किया। पांचवें पायदान पर रोहित शर्मा ने कब्जा किया। रोहित ने 4 इनिंग्स खेली और 108 रन बनाए। पहले मैच में उनके बल्ले 64 रनों की अर्धशतकीय पारी निकली थी।

IND vs WI टी20 सीरीज 2022 के टॉप 5 गेंदबाज

IND vs WI 2022 T20: अर्शदीप सिंह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज, देखें सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज
ओबेड मकॉय

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के पेसर ओबेड मैकॉय (Obed McCoy) 5 मैचों में 9 विकेट के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने दूसरे टी20 में 17 रन देकर 6 विकेट झटके थे। पांचवें मैच में 16 रन खर्च कर 4 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 3 पारियों में 8 विकेट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे नंबर पर 7 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह रहे। इसके अलावा अक्षर पटेल, अलजारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने 5-5 विकेट अपने नाम किए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें